लखनऊ : पीएम मोदी और भाजपा की तीखी आलोचना करने के बाद पार्टी से निकाले गए भाजपा नेता आईपी सिंह को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रवक्ता बनाया है. बता दें कि उन्हें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ सीट पर नामांकन के दौरान भी मंच पर देखा गया था.
करीब ढाई दशक से ज्यादा समय तक भाजपा से जुड़े रहने वाले आईपी सिंह कल्याण सिंह की सरकार में मंत्री भी बनाए गए थे. उन्हें भाजपा में भी प्रवक्ता बनाया गया था. भाजपा में उन्हें राजनाथ सिंह का घोर विरोधी माना जाता था. अपने बयानों में वह सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ किया करते थे.
पिछले दिनों उन्होंने अचानक पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए खुद को चौकीदार आईपी सिंह बताने के बजाय उसूलदार आईपी सिंह बताना शुरू कर दिया. उनके बयानों से नाराज भाजपा ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली.
आईपी सिंह आजमगढ़ में अखिलेश यादव के नामांकन के दौरान भी देखे गए थे. इस दौरान वह अखिलेश यादव की विकास योजनाओं की तारीफ भी करते रहे. वहीं समाजवादी पार्टी ने बुधवार को जारी अपने एक पत्र में आईपी सिंह को पार्टी का प्रवक्ता नियुक्त किया है.