ETV Bharat / elections

अखिलेश यादव का तंज- चौकीदार ही नहीं ठोकीदार को भी हटाना है

author img

By

Published : May 12, 2019, 5:35 PM IST

अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को रैली को संबोधित करने सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो चाय वाला था, वह चौकीदार बन गया और एक बाबा जो यूपी के मुख्यमंत्री हैं, वह ठोकीदार बन गए. साथ ही कहा कि अब तक किसी भी सरकार को ह्यूमन राइट्स कमीशन से इतना नोटिस नहीं मिला होगा, जितना भाजपा सरकार को मिला.

जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव.

सोनभद्र: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को रैली को संबोधित करने सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जो चाय वाला था, वह चौकीदार बन गया और एक बाबा जो यूपी के मुख्यमंत्री हैं, वह ठोकीदार बन गए. साथ ही कहा कि चौकीदार और ठोकीदार दोनों को हटाना है.

जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव.
सभा को संबोधित कर अखिलेश यादव ने कहीं ये बातें-
  • सात साल का हिसाब-किताब लेना है, 5 साल दिल्ली का और 2 साल यूपी का.
  • जो चाय वाला बनकर आए थे, वही चौकीदार बनकर फिर से आए हैं.
  • चौकीदार से चौकी छिननी है.
  • अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस जनता को ठोक रही है तो कभी जनता पुलिस को ठोक रही है.
  • इसी ठोको नीति ने चोपन के चेयरमैन की जान ले ली.
  • वहीं इस ठोको नीति ने कई लोगों की जान ले ली.
  • आजादी के बाद अब तक किसी भी सरकार को ह्यूमन राइट्स कमीशन से इतना नोटिस नहीं मिला होगा, जितना भाजपा की सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार को मिला है.
  • चौकीदार को हटाने से काम नहीं चलेगा, आपको ठोकीदार को भी हटाना है.

सोनभद्र: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को रैली को संबोधित करने सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जो चाय वाला था, वह चौकीदार बन गया और एक बाबा जो यूपी के मुख्यमंत्री हैं, वह ठोकीदार बन गए. साथ ही कहा कि चौकीदार और ठोकीदार दोनों को हटाना है.

जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव.
सभा को संबोधित कर अखिलेश यादव ने कहीं ये बातें-
  • सात साल का हिसाब-किताब लेना है, 5 साल दिल्ली का और 2 साल यूपी का.
  • जो चाय वाला बनकर आए थे, वही चौकीदार बनकर फिर से आए हैं.
  • चौकीदार से चौकी छिननी है.
  • अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस जनता को ठोक रही है तो कभी जनता पुलिस को ठोक रही है.
  • इसी ठोको नीति ने चोपन के चेयरमैन की जान ले ली.
  • वहीं इस ठोको नीति ने कई लोगों की जान ले ली.
  • आजादी के बाद अब तक किसी भी सरकार को ह्यूमन राइट्स कमीशन से इतना नोटिस नहीं मिला होगा, जितना भाजपा की सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार को मिला है.
  • चौकीदार को हटाने से काम नहीं चलेगा, आपको ठोकीदार को भी हटाना है.
Intro:anchor.. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सामाजिक न्याय से महा परिवर्तन रैली को संबोधित किया और सपा प्रत्याशी कि जिताने की अपील की उनके साथ में राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव जयंत चौधरी भी मौजूद रहे इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी पर तंज कसा उन्होंने कहा कि जो चाय वाला था और चौकीदार बन गया और एक बाबा जो यूपी के मुख्यमंत्री हैं वह ठेकेदार बन गए चौकीदार और थोकीदार दोनों को हटाना होगा


Body:vo... सभा को संबोधित करने होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आपको 7 साल का हिसाब किताब लेना है 5 साल दिल्ली का और 2 साल यूपी का यह जो चाय वाला बनकर आए थे वही चौकीदार बनकर फिर से आए हैं आप लोगों को चौकीदार की चौकी चीन में होगी अकेले चौकीदार से काम नहीं चलेगा बाबा मुख्यमंत्री बैठे हैं उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था ठीक करनी है तो ठोक दो कहे थे अपराधी यूपी छोड़ कर चले गए और सदन में उन्हें कह रहे थे हमारा कानून व्यवस्था दुरुस्त है अगर कोई कानून व्यवस्था बिगाड़ लेगा तो उसे पुलिस ठोक दे गी

vo... अखिलेश यादव ने सोनभद्र की जनता से पूछा कि आप लोग बताइए कि यहां अन्याय हुआ कि नहीं हुआ कभी पुलिस जनता को ठोक रही है कभी जनता जनता को कभी जनता को मौका मिल जाता है तो पुलिस को ठोक रहे हो इसी ठोको नीत के तहत चोपन के चेयरमैन की जान ले ली कानून व्यवस्था तो दूर यहां प्रिंसिपल रहे डॉक्टर सुरेश यादव की जान ले ली यह तो नाम हम बता रहे हैं पता नहीं कितने निर्दोष की जान जा चुकी है

vo... आजादी के बाद अभी तक किसी भी सरकार को हुमन राइट चेतना नोटिस नहीं मिला होगा जितना भाजपा की सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार को मिला उनको नीत के तहत अभी थाने में ठुक गए और इतनी पुलिस को अभी तक नहीं ठोका गया होगा जितनी भाजपा की सरकार में पुलिस को ठोकने का काम किया गया है इसलिए हम आपसे कहना चाहते हैं कि चौकीदार को हटाने से काम नहीं चलेगा आपको टोकीदार को भी हटाना है


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.