उन्नावः जनपद की पुलिस ने खोए हुए 105 मोबाइल फोन को बरामद किया है. इन सभी की कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है. इन खोए हुए मोबाइलों को इनके मालिकों के सुपुर्द करने की कार्रवाई की गई. पुलिस लाइन में एसपी ने जब मोबाइल फोन स्वामियों को सौंपा तो लोगों ने उन्नाव पुलिस का शुक्रिया अदा किया.
बता दें कि जनपद में मोबाइल फोन चुराने वाले गैंग से लोग परेशान हो गए हैं. जहां पुलिस को मोबाइल चोरी होने की वारदात होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इस पर एसपी दिनेश त्रिपाठी ने प्रभारी सर्विलांस देवी प्रसाद तिवारी व एसओजी प्रभारी प्रदीप कुमार ओर सर्विलांस प्रभारी राधेश्याम, तरुण कुमार की टीम को इन खोए हुए मोबाइलों को बरामद करने के लिए लगाया था. इस पर पुलिस जनपद के विभिन्न व्यक्तियों के 105 मोबाइलों को बरामद कर लिया. इनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-जमीन के लालच में बेटे ने मां के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट
एसपी के अनुसार मोबाइल स्वामियों द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित होकर अपना प्रार्थना पत्र दिये गये थे. जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सर्विलांस पर लगाया गया था. इन मोबाइल को उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया गया. इन मोबाइल फोनों को लेने वालों में अभिषेक कुमार, तनुजा मिश्रा, दिव्यांशी वर्मा, शिवानी, आयुष मिश्रा, शिशु पाल, पूजा, वैशाली सिंह, अंजू सैनी, विवेक समेत अन्य ने अपने मोबाइल पर पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें- कृष्णा नगर में युवती की गला दबाकर हत्या, बोरे में शव फेंक प्रेमी फरार