आगरा: जनपद के थाना जैतपुर के नदगवां मार्ग स्थित झोलाछाप की क्लीनिक पर प्रसव के दौरान लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस ने क्लीनिक को सील कर महिला के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया था. पुलिस ने महिला डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार, थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव सूरजनगर की सुमन (24) पत्नी संजीव और उसके नवजात की प्रसव के दौरान लापरवाही के चलते जान चली गई थी. गुरुवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस ने झोलाछाप की क्लीनिक को सील कर दिया. वहीं, महिला के पति संजीव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने झोलाछाप शशि पत्नी भूपेंद्र निवासी कस्बा जैतपुर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
गुरुवार सुबह जैतपुर के नदगवां रोड स्थित झोलाछाप के यहां चित्राहट के सूरजनगर के संजीव यादव ने पत्नी सुमन को प्रसव के लिए भर्ती कराया था. शाम 5 बजे हुए प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई और प्रसूता बेहोश हो गई. इस पर परिजनों ने प्रसव में हुई लापरवाही पर हंगामा शुरू कर दिया. सुमन के मायके उधन्नपुरा से पिता केपी यादव आदि परिजन भी पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें: शर्मनाक: 15 हजार में बेटा होने की गारंटी, झोलाछाप डॉक्टर कराती है भ्रूण लिंग की जांच
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रसूता को इलाज के लिए आगरा भिजवाया था. अस्पताल में भर्ती रहने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप की क्लीनिक को सील कर दिया. सुमन की मौत से सूरजनगर और उधन्नपुरा गांव में मातम पसर गया है.