वाराणसी: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण बहुत से यात्री देश में अलग-अलग जगहों पर फंस गए हैं. इसी दौरान दूसरे राज्यों से 50 आए यात्री वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर फंस हुए हैं. इन यात्रियों से सोमवार रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की औैर उनका हालचाल जाना.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन किया तो उस दौरान बहुत से लोग रेल और हवाई यातायात बंद होने की वजह से दूसरे राज्यों में फंस हुए हैं. ऐसे ही 50 से ज्यादा यात्री वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर भी फंसे हुए हैं, जो महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा और कई अन्य राज्यों से वाराणसी पहुंचे थे.
फिलहाल इन लोगों के रहने सहने और खाने-पीने की व्यवस्था रेलवे ने की है, लेकिन घर से दूर किस तरह से इनकी जिंदगी कट रही है. इसकी जानकारी देने के लिए आज रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी यात्रियों से बारी-बारी से बातचीत कर उनके घर का हालचाल जाना और किसी भी तरह की परेशानी होने पर घर तक मदद पहुंचाने का आश्वासन भी दिया.
इसे भी पढ़ें- कोरोना मुक्त जिले घोषित करने में हड़बड़ी दिखा रही सरकार: अजय कुमार लल्लू
रेल राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि लॉकडाउन खुलने से पहले तो उनको घर भेजना संभव नहीं है, लेकिन उनका पूरा प्रयास होगा कि जल्द से जल्द सभी को उनके घरों तक पहुंचाया जाए. वहीं उत्तर रेलवे की तरफ से इन लोगों को एक-एक कॉपी पेन भी दिया गया है, ताकि लोग अपने इस एक्सपीरियंस को प्रतिदिन इस कॉपी में लिख सकें. इसके साथ ही इस वेटिंग एरिया में टीवी लगाने के साथ ही योगा का प्रबंध भी रेलवे के द्वारा किया गया है.