ETV Bharat / city

यदि आपके बच्चों का नहीं बना है आधार कार्ड तो ये खबर हैं आपके लिए खास - department of Posts

5 साल तक के बच्चों का आधार बनवाने और लोगों के मोबाइल को आधार से लिंक कराने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए डाक विभाग बकायदा विशेष अभियान भी चलाने जा रहा है जो 18 जून तक चलेगा.

etv bharat
पोस्टमास्टर जनरल, कृष्ण कुमार यादव
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 10:40 PM IST

वाराणसी: अब 5 साल तक के बच्चों का आधार बनवाने और लोगों के मोबाइल को आधार से लिंक कराने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां अब अपने क्षेत्र के डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से भी घर बैठे यह सुविधाएं ली जा सकती हैं. इसके लिए डाक विभाग बकायदा विशेष अभियान भी चलाने जा रहा है जो 18 जून तक चलेगा.

बच्चों के आधार के लिए चलेगा विशेष अभियान
गौरतलब है कि, वाराणसी परिक्षेत्र के 6 जिलों- वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और बलिया में 16 से 18 जून तक इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. इससे ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में बहुत सहूलियत मिलेगी. इसके लिए लोग अपने स्थानीय डाकिया से संपर्क कर सकते हैं अथवा पोस्ट इन्फो मोबाइल एप (post info mobile app) के माध्यम से भी ऑनलाइन अनुरोध कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः भाजपा नेता अपर्णा यादव को मिली जान से मारने की धमकी, इस नंबर से आई थी कॉल

निःशुल्क बनवा सकते हैं बच्चों का आधार
इस बारे में पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव (Postmaster General Krishna Kumar Yadav) ने कहा कि डाक विभाग द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अब सी.ई.एल.सी, चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट सेवा के तहत 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार भी निःशुल्क बनवाया जा सकता है.

बच्चों का आधार नामांकन केवल संबंध प्रमाण पत्र की सहायता से किया जा सकता है. इसके लिए माता-पिता अपने आधार या अन्य किसी मान्य पहचान पत्र की सहायता से अपने बच्चे का आधार पंजीकरण निःशुल्क करा सकते हैं. इसी प्रकार अब डाकिया के माध्यम से आधार में मोबाइल नंबर लिंक करने का कार्य मात्र 50 रुपये का निर्धारित शुल्क देकर आसानी से कराया जा सकता है.


उन्होंने बताया कि सी.ई.एल.सी के माध्यम से वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक पोस्टमैनों द्वारा 7 लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों के आधार में मोबाइल नंबर का संशोधन (Modification of mobile number) किया जा चुका है. इस सुविधा से ग्रामीणों को अब आधार में मोबाइल नंबर जुड़वाने या संशोधित करवाने के लिए शहर आने की आवश्यकता नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: अब 5 साल तक के बच्चों का आधार बनवाने और लोगों के मोबाइल को आधार से लिंक कराने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां अब अपने क्षेत्र के डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से भी घर बैठे यह सुविधाएं ली जा सकती हैं. इसके लिए डाक विभाग बकायदा विशेष अभियान भी चलाने जा रहा है जो 18 जून तक चलेगा.

बच्चों के आधार के लिए चलेगा विशेष अभियान
गौरतलब है कि, वाराणसी परिक्षेत्र के 6 जिलों- वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और बलिया में 16 से 18 जून तक इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. इससे ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में बहुत सहूलियत मिलेगी. इसके लिए लोग अपने स्थानीय डाकिया से संपर्क कर सकते हैं अथवा पोस्ट इन्फो मोबाइल एप (post info mobile app) के माध्यम से भी ऑनलाइन अनुरोध कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः भाजपा नेता अपर्णा यादव को मिली जान से मारने की धमकी, इस नंबर से आई थी कॉल

निःशुल्क बनवा सकते हैं बच्चों का आधार
इस बारे में पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव (Postmaster General Krishna Kumar Yadav) ने कहा कि डाक विभाग द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अब सी.ई.एल.सी, चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट सेवा के तहत 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार भी निःशुल्क बनवाया जा सकता है.

बच्चों का आधार नामांकन केवल संबंध प्रमाण पत्र की सहायता से किया जा सकता है. इसके लिए माता-पिता अपने आधार या अन्य किसी मान्य पहचान पत्र की सहायता से अपने बच्चे का आधार पंजीकरण निःशुल्क करा सकते हैं. इसी प्रकार अब डाकिया के माध्यम से आधार में मोबाइल नंबर लिंक करने का कार्य मात्र 50 रुपये का निर्धारित शुल्क देकर आसानी से कराया जा सकता है.


उन्होंने बताया कि सी.ई.एल.सी के माध्यम से वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक पोस्टमैनों द्वारा 7 लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों के आधार में मोबाइल नंबर का संशोधन (Modification of mobile number) किया जा चुका है. इस सुविधा से ग्रामीणों को अब आधार में मोबाइल नंबर जुड़वाने या संशोधित करवाने के लिए शहर आने की आवश्यकता नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.