ETV Bharat / city

वाराणसी: लोगों के घरों तक सामान पहुंचा रहे शॉपिंग मॉल के कर्मचारी - corona virus update

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉक डाउन कर दिया गया है, जिसकी वजह से जरूरत का सामान मिलने में परेशानी हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए वाराणसी प्रशासन द्वारा की गई अपील पर शॉपिंग मॉल के कर्मचारी लोगों के घरों तक सामान पहुंचा रहे हैं.

डिलीवरी बॉय.
डिलीवरी बॉय.
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 7:24 AM IST

वाराणसी: जिला प्रशासन ने शापिंग मॉल के मालिकों से आह्वान किया है कि वह अपने कर्मचारियों को डिलीवरी बॉय बनाकर सामानों को लोगों के घरों तक पहुंचाएं, जिससे लोग एक जगह पर एकत्रित न हों और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. गुरुवार को वाराणसी जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर कुछ बाइक सवारों को सब्जी और घरेलू सामानों के साथ शहर में भेजा. जिलाधिकारी का कहना है कि एक फोन कॉल पर खाद्य पदार्थ आपके घर तक पहुंचेंगे.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिस तरीके से बड़े मॉल वाले डिलीवरी बॉय घर-घर भेजने की बात कर रहे हैं. यह काम समाज के लिए अच्छा साबित होगा, क्योंकि मॉल या भीड़ भाड़ वाले इलाके जितने खाली हो सकेंगे और भीड़ कम हो सकेगी, उतना ज्यादा अच्छा होगा. विश्वभर में फैले कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर यह निर्णायक कदम प्रशासन और मॉल मालिकों की तरफ से उठाया गया है. इससे लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहें और कोरोना वायरस एक जगह से दूसरी जगह न जा सके.

इसे भी पढ़ें- रायबरेली: जब सड़क पर फूटा डीएम का गुस्सा, घर से निकलने वालों पर दिखाई सख्ती

उन्होंने बताया कि किराना व्यापारी इस मुहिम में शामिल हो सकते हैं और गली-गली जाकर लोगों तक अपने सामानों की डिलीवरी दे सकते हैं. साथ ही कई नंबर भी दिए गए हैं, जिससे आप ऑर्डर कर घरों तक सामान मंगवा सकते हैं. डीएम ने लोगों से आह्वान किया है कि घरों से कम निकलें और ज्यादा से ज्यादा हो सके तो इन नंबरों पर फोन कर अपने सामानों को अपने घर तक मंगवाएं. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

वाराणसी: जिला प्रशासन ने शापिंग मॉल के मालिकों से आह्वान किया है कि वह अपने कर्मचारियों को डिलीवरी बॉय बनाकर सामानों को लोगों के घरों तक पहुंचाएं, जिससे लोग एक जगह पर एकत्रित न हों और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. गुरुवार को वाराणसी जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर कुछ बाइक सवारों को सब्जी और घरेलू सामानों के साथ शहर में भेजा. जिलाधिकारी का कहना है कि एक फोन कॉल पर खाद्य पदार्थ आपके घर तक पहुंचेंगे.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिस तरीके से बड़े मॉल वाले डिलीवरी बॉय घर-घर भेजने की बात कर रहे हैं. यह काम समाज के लिए अच्छा साबित होगा, क्योंकि मॉल या भीड़ भाड़ वाले इलाके जितने खाली हो सकेंगे और भीड़ कम हो सकेगी, उतना ज्यादा अच्छा होगा. विश्वभर में फैले कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर यह निर्णायक कदम प्रशासन और मॉल मालिकों की तरफ से उठाया गया है. इससे लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहें और कोरोना वायरस एक जगह से दूसरी जगह न जा सके.

इसे भी पढ़ें- रायबरेली: जब सड़क पर फूटा डीएम का गुस्सा, घर से निकलने वालों पर दिखाई सख्ती

उन्होंने बताया कि किराना व्यापारी इस मुहिम में शामिल हो सकते हैं और गली-गली जाकर लोगों तक अपने सामानों की डिलीवरी दे सकते हैं. साथ ही कई नंबर भी दिए गए हैं, जिससे आप ऑर्डर कर घरों तक सामान मंगवा सकते हैं. डीएम ने लोगों से आह्वान किया है कि घरों से कम निकलें और ज्यादा से ज्यादा हो सके तो इन नंबरों पर फोन कर अपने सामानों को अपने घर तक मंगवाएं. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.