वाराणसी: जनपद में ब्रह्मास्त्र फिल्म के मुख्य कालाकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज यहां मीडिया से मुखातिब हुए, जहां सभी कलाकारों ने फिल्म ब्रह्मास्त्र से जुड़ी कहानी के बारे में कुछ बताया. फिल्म के हीरो रणबीर और आलिया भट्ट के रिश्तों को लेकर पूछी गई बातों पर आलिया ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
ब्रह्मास्त्र फिल्म के कलाकार मीडिया से हुए मुखातिब
- फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग वाराणसी में चल रही है.
- फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी है.
- फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और साउथ के हीरो नागार्जुन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
- साउथ के हीरो नागार्जुन ने वाराणसी शहर की जमकर तारीफ की.
बता दें कि फिल्म की लगभग पचास फीसदी शूटिंग बनारस में ही होनी है. पिछले एक हफ्ते से फिल्म के कलाकार बनारस में ही है. साथ ही फिल्म के कलाकारों ने बनारस शहर के विकास के लिए पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की. मीडिया से बातचीत के दौरान जब आलिया से रणबीर कपूर और उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.