ETV Bharat / city

काशी विश्वनाथ धाम से जुड़ेगा पशुपतिनाथ धाम, दो साल बाद फिर से हवाई सेवा शुरू - Varanasi Lal Bahadur Shastri International Airport

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से काठमांडू के पशुपतिनाथ धाम जाने के लिए फिर से हवाई सेवा शुरू की जा रही है. इसके तहत पर्यटक अब 40 मिनट में ही यह दूरी तय कर सकेंगे.

etv bharat
काशी विश्वनाथ धाम
author img

By

Published : May 4, 2022, 3:38 PM IST

वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से काठमांडू के पशुपतिनाथ धाम जाने के लिए एक बार फिर हवाई सेवा शुरू की जा रही है. इस यात्रा के तहत पर्यटक अब 40 मिनट में ही काशी से काठमांडू पहुंच सकेंगे. यह विमान सप्ताह में दो उड़ानें भरेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी शुरुआत 2018 में की थी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा बंद कर दी गयी थी.

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से काठमांडू के पशुपतिनाथ तक हवाई सेवा की शुरुआत की जा रही है. इस रूट पर नेपाल की बुद्धा एयर सीधी विमान सेवा 23 मई से शुरु करेगी. यह विमान सेवा सप्ताह में दो दिन उपलब्ध रहेगी. विमान सेवा शुरू होने से पर्यटकों में खुशी है. इस विमान सेवा के लिए 6 हजार रुपये का निर्धारण किया गया है. हालांकि फ्लेक्सी फेयर होने के चलते किराए में उतार चढ़ाव होता रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरु की जा चुकी है.

यह भी पढ़े-वाराणसी एयरपोर्ट पर सीट के लिए आपस में भिड़े महिला-पुरुष यात्री, डेढ़ घंटे रोकना पड़ा विमान

गौरतलब है कि सन 2018 में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस विमान सेवा को हरी झंडी दिखा दी थी लेकिन बाद में कोरोना संक्रमण के चलते मार्च 2020 में सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों पर रोक लगा दी गयी. ऐसे में वाराणसी-काठमांडू के बीच भी विमान सेवा बंद कर दी गयी थी. अब अंतरराष्ट्रीय विमानों से प्रतिबंध हटा दिए जाने पर दो वर्ष बाद इस रूट पर फिर से विमान सेवा प्रारंभ की जा रही है. पिछले माह वाराणसी से गोरखपुर, जयपुर, पटना, देहरादून, गुवाहटी, जम्मू और अहमदाबाद आदि शहरों के लिए भी विमान सेवाएं प्रारंभ की गईं थीं.

काशी से पशुपतिनाथ विमान सेवा की शुरुआत 23 मई से बुद्धा एयर का विमान यू4-161 शाम 7.15 बजे काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा जो 7.55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा. वाराणसी से यही विमान यू4 162 बनकर रात्रि 8.45 बजे उड़ान भरेगा जो 9.25 बजे काठमांडू पहुंचेगा. यह विमान सेवा सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से काठमांडू के पशुपतिनाथ धाम जाने के लिए एक बार फिर हवाई सेवा शुरू की जा रही है. इस यात्रा के तहत पर्यटक अब 40 मिनट में ही काशी से काठमांडू पहुंच सकेंगे. यह विमान सप्ताह में दो उड़ानें भरेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी शुरुआत 2018 में की थी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा बंद कर दी गयी थी.

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से काठमांडू के पशुपतिनाथ तक हवाई सेवा की शुरुआत की जा रही है. इस रूट पर नेपाल की बुद्धा एयर सीधी विमान सेवा 23 मई से शुरु करेगी. यह विमान सेवा सप्ताह में दो दिन उपलब्ध रहेगी. विमान सेवा शुरू होने से पर्यटकों में खुशी है. इस विमान सेवा के लिए 6 हजार रुपये का निर्धारण किया गया है. हालांकि फ्लेक्सी फेयर होने के चलते किराए में उतार चढ़ाव होता रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरु की जा चुकी है.

यह भी पढ़े-वाराणसी एयरपोर्ट पर सीट के लिए आपस में भिड़े महिला-पुरुष यात्री, डेढ़ घंटे रोकना पड़ा विमान

गौरतलब है कि सन 2018 में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस विमान सेवा को हरी झंडी दिखा दी थी लेकिन बाद में कोरोना संक्रमण के चलते मार्च 2020 में सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों पर रोक लगा दी गयी. ऐसे में वाराणसी-काठमांडू के बीच भी विमान सेवा बंद कर दी गयी थी. अब अंतरराष्ट्रीय विमानों से प्रतिबंध हटा दिए जाने पर दो वर्ष बाद इस रूट पर फिर से विमान सेवा प्रारंभ की जा रही है. पिछले माह वाराणसी से गोरखपुर, जयपुर, पटना, देहरादून, गुवाहटी, जम्मू और अहमदाबाद आदि शहरों के लिए भी विमान सेवाएं प्रारंभ की गईं थीं.

काशी से पशुपतिनाथ विमान सेवा की शुरुआत 23 मई से बुद्धा एयर का विमान यू4-161 शाम 7.15 बजे काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा जो 7.55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा. वाराणसी से यही विमान यू4 162 बनकर रात्रि 8.45 बजे उड़ान भरेगा जो 9.25 बजे काठमांडू पहुंचेगा. यह विमान सेवा सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.