वाराणसी: हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने हर किसी को बेहाल कर दिया है. वाराणसी में गंगा नदी में चलने वाली नाव भी अब कोहरे की वजह से प्रभावित दिख रही है और पर्यटन उद्योग पर भी सुबह के समय इसका असर देखने को मिल रहा है. हमेशा पर्यटकों से गुलजार रहने वाले घाट सन्नाटे में हैं और नौकाओं का संचालन भी सुबह के समय ठप हो रहा है.
कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों पर हो रही जबरदस्त बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ देखने को मिल रहा है. गलन और कोहरे ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है और दिनचर्या भी बिगड़ गई है.
तापमान में गिरावट दर्ज
वाराणसी में लगातार न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ था, जबकि आज सुबह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है. अधिकतम तापमान भी 15-16 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है, जिसकी वजह से दिन और रात दोनों वक्त लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
लेट लतीफी से चल रही ट्रेनें
कोहरे की वजह से ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला लगातार जारी है. आज भी वाराणसी में महाबोधि एक्सप्रेस, लखनऊ पुणे एक्सप्रेस, आनंद विहार हावड़ा एक्सप्रेस, भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, समेत लगभग आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 5-6 घंटे की देरी से चल रही है.
इसे भी पढे़ं- भाजपा सांसद का पुलिस पर हमला, कहा- नकारात्मक रवैये के चलते अपराध निरंकुश
एयरपोर्ट पर भी कोहरे का असर साफ दिखाई दे रहा है. जिसकी वजह से मुंबई बेंगलुरु, गया, कोलकाता से आने वाली लगभग 8 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई हैं, जबकि बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट समेत कई अन्य उड़ानें देरी से चल रही हैं.