ETV Bharat / city

कार की टक्कर से बाइक में लगी आग, दो विदेशी नागरिक झुलसे

author img

By

Published : May 4, 2022, 10:55 PM IST

नोएडा में बाइक में आग लगने से दो विदेशी नागरिक झुलस गए. घटना नोएडा के beta-2 की है. पुलिस टक्कर मारने वाले की तलाश कर रही है.

etv bharat
कार की टक्कर से बाइक में लगी आग

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के beta-2 थाना क्षेत्र के LWHO पुलिस चौकी के पास एटीएस गोल चक्कर बाइक पर सवार होकर दो विदेशी नागरिक कहीं जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज गति से एक अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक में आग लग गई. जब तक विदेशी नागरिक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में आने से दोनों विदेशी नागरिक झुलस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर मारने वाला कार चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

कार की टक्कर से बाइक में लगी आग


सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोटर साइकिल में लगी आग को पब्लिक की सहायता से बुझाकर सड़क को किनारे किया. घायल व्यक्ति सम्यूर लालरिंगसंग व लाल चुआं वनी को इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ेंः नशे की हालत में अधेड़ ने लगाई फांसी, जानें क्या कहते हैं परिजन

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि आसपास के लोगों से जानकारी करने पर पता लगा कि मोटर साइकिल में टक्कर सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार यूपी 16 सीपी 1999 के ने मारी थी. पुलिस गाड़ी व चालक की तलाश कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के beta-2 थाना क्षेत्र के LWHO पुलिस चौकी के पास एटीएस गोल चक्कर बाइक पर सवार होकर दो विदेशी नागरिक कहीं जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज गति से एक अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक में आग लग गई. जब तक विदेशी नागरिक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में आने से दोनों विदेशी नागरिक झुलस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर मारने वाला कार चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

कार की टक्कर से बाइक में लगी आग


सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोटर साइकिल में लगी आग को पब्लिक की सहायता से बुझाकर सड़क को किनारे किया. घायल व्यक्ति सम्यूर लालरिंगसंग व लाल चुआं वनी को इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ेंः नशे की हालत में अधेड़ ने लगाई फांसी, जानें क्या कहते हैं परिजन

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि आसपास के लोगों से जानकारी करने पर पता लगा कि मोटर साइकिल में टक्कर सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार यूपी 16 सीपी 1999 के ने मारी थी. पुलिस गाड़ी व चालक की तलाश कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.