ETV Bharat / city

Agneepath yojana: यमुना एक्सप्रेस वे पर छात्रों का प्रदर्शन, भारी सुरक्षाबल तैनात

गौतम बुद्ध नगर स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर सैकड़ों की संख्या में छात्र एकत्र हो कर 'अग्निपथ योजना' के मद्देनजर विरोध कर रहे हैं. मौके पर भारी सुरक्षाबल की भी तैनाती की गई है, वहीं प्रदर्शन के चलते फिलहाल आवाजाही बंद है.

etv bharat
Agneepath yojana
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:36 PM IST

नोएडा: 'अग्निपथ योजना' के मद्देनजर देश के विभिन्न इलाकों में छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गौतम बुद्ध नगर स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर भी भारी संख्या में छात्र एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

दरअसल यह छात्रों का प्रदर्शन यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर थाना क्षेत्र में किया जा रहा है, जिसके चलते ग्रेटर नोएडा से आगरा और आगरा से ग्रेटर नोएडा आने वाले पूरे रास्ते को बंद कर दिया गया है. रास्ता बंद होने के चलते सड़कों पर सैकड़ों गाड़ियां खड़ी हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.

यमुना एक्सप्रेस वे पर छात्रों का प्रदर्शन

गौतम बुद्ध नगर जनपद के जेवर क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर अचानक सैकड़ों की संख्या में छात्र एकत्र हो गए, जिसके बाद मौके पर छात्रों ने 'अग्निपथ योजना' के मद्देनजर प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं छात्रों के इस प्रदर्शन के चलते यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया है. इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में सिविल पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं. वहीं मौके पर पहुंचे आला अधिकारी छात्रों से वार्ता करने में लगे हुए हैं. बता दें कि प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों का नेतृत्व करने वाला कोई नहीं है.

यह भी पढ़ें-Agnipath Scheme: देशभर में प्रदर्शन करेगी भाकियू, राकेश टिकैत बोले- RSS का बलि प्रथा परिवार से है नाता

पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि मौके पर छात्रों से बातचीत की जा रही है. जल्द ही यातायात सुचारु रुप से चालू करा दिया जाएगा. शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है. छात्रों द्वारा किसी प्रकार की कोई हिंसक घटना नहीं की गई है, जल्द ही स्थिति सामान्य कर ली जाएगी.

नोएडा: 'अग्निपथ योजना' के मद्देनजर देश के विभिन्न इलाकों में छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गौतम बुद्ध नगर स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर भी भारी संख्या में छात्र एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

दरअसल यह छात्रों का प्रदर्शन यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर थाना क्षेत्र में किया जा रहा है, जिसके चलते ग्रेटर नोएडा से आगरा और आगरा से ग्रेटर नोएडा आने वाले पूरे रास्ते को बंद कर दिया गया है. रास्ता बंद होने के चलते सड़कों पर सैकड़ों गाड़ियां खड़ी हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.

यमुना एक्सप्रेस वे पर छात्रों का प्रदर्शन

गौतम बुद्ध नगर जनपद के जेवर क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर अचानक सैकड़ों की संख्या में छात्र एकत्र हो गए, जिसके बाद मौके पर छात्रों ने 'अग्निपथ योजना' के मद्देनजर प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं छात्रों के इस प्रदर्शन के चलते यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया है. इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में सिविल पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं. वहीं मौके पर पहुंचे आला अधिकारी छात्रों से वार्ता करने में लगे हुए हैं. बता दें कि प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों का नेतृत्व करने वाला कोई नहीं है.

यह भी पढ़ें-Agnipath Scheme: देशभर में प्रदर्शन करेगी भाकियू, राकेश टिकैत बोले- RSS का बलि प्रथा परिवार से है नाता

पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि मौके पर छात्रों से बातचीत की जा रही है. जल्द ही यातायात सुचारु रुप से चालू करा दिया जाएगा. शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है. छात्रों द्वारा किसी प्रकार की कोई हिंसक घटना नहीं की गई है, जल्द ही स्थिति सामान्य कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.