मुजफ्फरनगर: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के वकील रोड पर अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग दम्पति को बंधकर बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश पानी पीने के बहाने से घर में घुसे थे और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.
बुजुर्ग दम्पति को बंधकर बनाकर बदमाशों ने की लूट
- पानी पीने के बहाने अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम
- बदमाश नकदी, जेवर और कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
- लूट का शिकार उर्मिला नाम की महिला नोटरी अधिवक्ता है, जबकि पति प्रेमदत्त शर्मा रिटायर्ड पशु चिकित्साधिकारी हैं.
नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन चोर एक घर से कुछ सामान चोरी कर के ले गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीसीटीवी कैमरे में चोर चोरी करते हुए पाए गए हैं, जिनके आधार पर चोरों का अनावरण किया जाएगा.
सतपाल अंतिल, एसपी सिटी, मुजफ्फरनगर