ETV Bharat / city

मुजफ्फरनगर: देर रात बदमाशों के साथ हुई पुलिस की 2 मुठभेड़, 75 हजार का इनामी गिरफ्तार - police arrested reward crook in muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में सोमवार देर रात दो अलग-अलग मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें से एक 75 हजार का इनामी भी था. पकड़े गए बदमाशों के कई आपराधिक रिकॉर्ड हैं.

muzaffarnagar news
देर रात बदमाशों के साथ हुई पुलिस की 2 मुठभेड़.
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Jun 9, 2020, 11:35 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में सोमवार देर रात पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. देर रात एक घंटे के अंदर पुलिस और बदमाशों के बीच 2 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

पहली मुठभेड़ शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली बाईपास रोड पर चेकिंग के दौरान हुई. इसमें पुलिस की गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर बदमाश चुन्नू घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश के ऊपर गोकशी, हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, बाइक व कारतूस बरामद किया है.

पुलिस की पिस्टल छीनकर चलाई गोली
दूसरी मुठभेड़ बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ौत रोड नहर पटरी पर उस समय हुई, जब हत्या में वांछित चल रहे 75 हजार के इनामी बदमाश अनिल को रिकवरी के लिए पुलिस मिंडकाली गांव के जंगलों में लेकर पहुंची. बदमाश ने सब इंस्पेक्टर की सरकारी पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में सब इस्पेक्टर राकेश शर्मा गोली लगने से घायल हो गए, जबकि सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लग गई.

देर रात बदमाशों के साथ हुई पुलिस की 2 मुठभेड़.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मारी गोली
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 75 हजार के इनामी बदमाश अनिल को गोली मार दी जो उसके पैर में जा लगी. घायल बदमाश अनिल के खिलाफ लखनऊ, मुजफ्फरनगर मेरठ में हत्या व लूट के 24 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

गैंगवार के बाद फरार हुआ था बदमाश
23 मई की रात में मिंडकाली गांव के जंगलों में बदमाशों के दो गुटों में गैंगवार हुआ था. दो बदमाश सौरभ और प्रशांत की मौत हो गई थी. वहीं मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश अनिल फरार हो गया था. पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं गंभीर हालत में सब इस्पेक्टर राकेश शर्मा को डॉक्टरों ने मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है.

मुजफ्फरनगर: जिले में सोमवार देर रात पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. देर रात एक घंटे के अंदर पुलिस और बदमाशों के बीच 2 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

पहली मुठभेड़ शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली बाईपास रोड पर चेकिंग के दौरान हुई. इसमें पुलिस की गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर बदमाश चुन्नू घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश के ऊपर गोकशी, हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, बाइक व कारतूस बरामद किया है.

पुलिस की पिस्टल छीनकर चलाई गोली
दूसरी मुठभेड़ बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ौत रोड नहर पटरी पर उस समय हुई, जब हत्या में वांछित चल रहे 75 हजार के इनामी बदमाश अनिल को रिकवरी के लिए पुलिस मिंडकाली गांव के जंगलों में लेकर पहुंची. बदमाश ने सब इंस्पेक्टर की सरकारी पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में सब इस्पेक्टर राकेश शर्मा गोली लगने से घायल हो गए, जबकि सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लग गई.

देर रात बदमाशों के साथ हुई पुलिस की 2 मुठभेड़.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मारी गोली
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 75 हजार के इनामी बदमाश अनिल को गोली मार दी जो उसके पैर में जा लगी. घायल बदमाश अनिल के खिलाफ लखनऊ, मुजफ्फरनगर मेरठ में हत्या व लूट के 24 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

गैंगवार के बाद फरार हुआ था बदमाश
23 मई की रात में मिंडकाली गांव के जंगलों में बदमाशों के दो गुटों में गैंगवार हुआ था. दो बदमाश सौरभ और प्रशांत की मौत हो गई थी. वहीं मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश अनिल फरार हो गया था. पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं गंभीर हालत में सब इस्पेक्टर राकेश शर्मा को डॉक्टरों ने मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है.

Last Updated : Jun 9, 2020, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.