मुजफ्फरनगरः जिले के गांव तिसंग में मवेशी ठेकेदार के नौकर की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वह रविवार की शाम से ही लापता था. सोमवार को उसका शव गांव के एक खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, नौकर की हत्या को लेकर पुलिस ने अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है.
मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र के गांव तिसंग निवासी मवेशी ठेकेदार इरफान कुरैशी के पास बीस साल से इस्लाम नौकर का काम करता था. बिहार निवासी इस्लाम गांव तथा आसपास से मुर्दा मवेशी उठाने का काम करता था. इरफान कुरैशी के अनुसार, इस्लाम रविवार से लापता था, उसकी काफी तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला था. सोमवार की शाम में गांव में फखरू के खेत में एक शव पड़ा होने की बात सामने आने पर हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ जानसठ शकील अहमद और प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ विश्वजीत सिंह ने जांच की. पुलिस ने शव की पहचान कराई तो वह इरफान कुरैशी के गायब नौकर इस्लाम का निकला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि इस्लाम की गर्दन पर गहरा जख्म है, जिससे उसकी हत्या गर्दन रेतकर किए जाने की आशंका है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का सही कारण पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें- ठेकेदार के चंगुल से छुड़ाए गए बच्चे, बंधुआ बनाकर करा रहा था काम