ETV Bharat / city

मुरादाबाद : पहली बार चुनाव में हुआ 65 फीसदी मतदान, टूटा रिकॉर्ड

जनपद में पहली बार लोकसभा सीट पर मतदान का रिकॉर्ड टूटा है. पहली बार मतदान प्रतिशत 65 से ऊपर रहा. मतदान करने में शहरी मतदाताओं से ज्यादा ग्रामीण मतदाताओं ने उत्साह दिखाया है.

मुरादाबाद में पहली बार हुआ 65 फीसदी मतदान
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 8:51 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 8:59 PM IST

मुरादाबाद: जिले में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस बार चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया.

मतदान प्रतिशत का टूटा रिकॉर्ड

⦁ प्रशासन द्वारा पोस्टल बैलेट को छोड़कर अभी तक जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उनमें ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा रिकॉर्ड मतदान किया गया है.

⦁ चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक ठाकुरद्वारा सीट पर 72.5 प्रतिशत मतदान हुआ है.
⦁ जनपद की कांठ विधानसभा सीट पर 69.74 प्रतिशत एवं मुरादाबाद ग्रामीण सीट पर 62.90 प्रतिशत और शहर सीट पर 58.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया.

⦁ लोकसभा में शामिल बिजनौर की बढ़ापुर विधानसभा सीट पर 66.5 प्रतिशत मतदान हुआ है.

⦁ लोकसभा सीट मुरादाबाद में कुल 65.94 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो अब तक हुए सभी चुनावों में सबसे ज्यादा है.

चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों के मुताबिक बड़ी संख्या में इस चुनाव में पोस्टल बैलेट पेपर प्रयोग किए गए हैं. मतदान समाप्ति के बाद मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में इस्तेमाल ईवीएम को मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है.

मुरादाबाद में पहली बार हुआ 65 फीसदी मतदान.

चुनाव आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जो प्रयास मतदाता जागरूकता के लिए किया गया था, उसका असर भी मतदान पर देखने को मिला. ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान ज्यादा होने के साथ महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में मतदान किया है.

-लक्ष्मी शंकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

मुरादाबाद: जिले में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस बार चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया.

मतदान प्रतिशत का टूटा रिकॉर्ड

⦁ प्रशासन द्वारा पोस्टल बैलेट को छोड़कर अभी तक जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उनमें ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा रिकॉर्ड मतदान किया गया है.

⦁ चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक ठाकुरद्वारा सीट पर 72.5 प्रतिशत मतदान हुआ है.
⦁ जनपद की कांठ विधानसभा सीट पर 69.74 प्रतिशत एवं मुरादाबाद ग्रामीण सीट पर 62.90 प्रतिशत और शहर सीट पर 58.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया.

⦁ लोकसभा में शामिल बिजनौर की बढ़ापुर विधानसभा सीट पर 66.5 प्रतिशत मतदान हुआ है.

⦁ लोकसभा सीट मुरादाबाद में कुल 65.94 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो अब तक हुए सभी चुनावों में सबसे ज्यादा है.

चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों के मुताबिक बड़ी संख्या में इस चुनाव में पोस्टल बैलेट पेपर प्रयोग किए गए हैं. मतदान समाप्ति के बाद मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में इस्तेमाल ईवीएम को मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है.

मुरादाबाद में पहली बार हुआ 65 फीसदी मतदान.

चुनाव आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जो प्रयास मतदाता जागरूकता के लिए किया गया था, उसका असर भी मतदान पर देखने को मिला. ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान ज्यादा होने के साथ महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में मतदान किया है.

-लक्ष्मी शंकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Intro:एंकर:मुरादाबाद: आजादी के बाद अब तक हुए सभी चुनावों में पहली बार मुरादाबाद लोकसभा सीट पर मतदान का रिकार्ड टूटा है. मतदान करने में शहरी मतदाताओं से ज्यादा ग्रामीण मतदाताओं ने उत्साह दिखाया. मण्डल में अव्वल रहें मतदान प्रतिशत के बाद प्रशासन जहां अपनी पीठ थपथपा रहा है वहीं उम्मीदवारों के बीच बैचेनी है. मुरादाबाद की चार और बिजनौर की एक विधानसभा सीट के साथ पोस्टल बैलेट की अभी तक प्राप्त संख्या के आधार पर इस लोकसभा सीट पर पहली बार मतदान प्रतिशत 65 से उपर रहा है.मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारियां जोरों पर है.


Body:वीओ वन: मुरादाबाद जनपद में लोकसभा चुनाव के तीसरें चरण में 23 अप्रैल को मतदान हुआ था. आजादी के बाद पहली बार मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत रिकार्ड किया गया. मुरादाबाद प्रशासन द्वारा पोस्टल बैलेट को छोड़कर अभी तक जो आंकड़े जारी किए गये है उनमें ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान रिकार्ड किया गया. चुनाव आयोग के आंकड़ो के मुताबिक ठाकुरद्वारा सीट पर 72.5% मतदान हुआ. मुरादाबाद की कांठ विधानसभा सीट पर 69.74% मुरादाबाद ग्रामीण सीट पर 62.90 और शहर सीट पर 58.66% मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया. मुरादाबाद लोकसभा में शामिल बिजनौर की बढ़ापुर विधानसभा सीट पर 66.5 प्रतिशत मतदान हुआ. लोकसभा सीट मुरादाबाद में कुल 65.94 फीसदी मतदान हुआ जो अब तक हुए सभी चुनावों में सबसे ज्यादा है.
बाइट: लक्ष्मी शंकर: उप जिला निर्वाचन अधिकारी
वीओ टू: चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों के मुताबिक बड़ी संख्या में इस चुनाव में पोस्टल बैलेट पेपर भी प्रयोग किये गए है जो वापस आने शुरू हो गए है. मतदान समाप्ति के बाद मुरादाबाद लोकसभा में इस्तेमाल ईवीएम मशीनों को मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है. प्रशासन अब मतगणना की तैयारी में जुट गया है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक चुनाव आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जो प्रयाश मतदाता जागरूकता के लिए किए गए थे उसका असर भी मतदान पर दिखा और ग्रामीण क्षेत्रो में मतदान ज्यादा होने के साथ महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में मतदान किया.
बाइट: लक्ष्मी शंकर- उप जिला निर्वाचन अधिकारी


Conclusion:वीओ तीन:रिकार्ड तोड़ मतदान के बाद अब सबकी निगाहें 23 मई को होने वाली मतगणना पर है. त्रिकोणीय मुकाबले के चलते उम्मीदवार जहां बढ़े मत प्रतिशत को अपनी जीत का आधार बता रहें है वहीं हर रोज बूथवार समीक्षा की जा रहीं है.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
Last Updated : Apr 30, 2019, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.