मथुरा: जनपद में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि चोर खुलेआम चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जनपद मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां सगाई के कार्यक्रम में एक चोर रिश्तेदार बनकर घुस गया और उसने मौका पाकर लाखों रुपये और कीमती आभूषणों से भरे हुए बैग पर हाथ साफ कर दिया. जैसे ही परिजनों को बैग गायब होने की सूचना मिली तो पूरे हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें एक युवक चोरी करता हुआ नजर आया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:मुज्जफरनगर में वाहन चोर गिरोह का खुलासा, माल सहित 5 गिरफ्तार
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के मुताबिक, चोरी करने वाला युवक कई घंटों से सगाई कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में दोनों ही परिवारों के बीच रहकर काम कर रहा था. इस दौरान युवक को कोई पहचान नहीं सका और उसने मौके का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. चोरी की घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब दूल्हे की मां जरूरत पड़ने पर बैग को अपने आसपास देखने लगी. बैग न मिलने के कारण हड़कंप मच गया. सूचना के बाद थाना पुलिस सहित चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. काफी देर के बाद सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात युवक दिखाई दिया, जो कई युवकों से बात करता हुआ स्टेज तक पहुंच गया और घटना को अंजाम देने में सफल हो गया. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अज्ञात चोर के साथ बात करने वाले युवक एवं चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप