मथुरा: मुड़िया मेले की शुरुआत होते ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है. गोवर्धन में लाखों की संख्या में लोग परिक्रमा लगाने पहुंच रहे हैं. वहीं मेले में प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बार मेले में 3 दर्जन से अधिक वॉच टॉवर लगाए गए है. जिससे संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है.
मुड़िया मेले में क्या हैं इंतजाम -
- गोवर्धन में 2 दिनों में परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 15 लाख से ज्यादा हो गई है.
- श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं.
- संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए वॉच टॉवर लगाए गए हैं.मुड़िया मेले में प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम
मुड़िया मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. मेले में तीन दर्जन से अधिक वॉच टॉवर लगाए गए हैं. जिससे संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
-लाखन सिंह, पुलिसकर्मी