ETV Bharat / city

मथुरा: किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक किशोरी के पेट में इंफेक्शन की वजह से पेट दर्द हो रहा था, जिससे परेशान किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

फांसी लगाकर किशोरी ने दी जान.
फांसी लगाकर किशोरी ने दी जान.
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 6:26 PM IST

मथुरा: जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी में 13 वर्षीय सीता के पेट में इंफेक्शन की वजह से दर्द था, जिससे तंग आकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. दरअसल 13 वर्षीय सीता के पेट में इंफेक्शन का जिला अस्पताल से इलाज चल रहा था, लेकिन असहनीय दर्द होने के कारण सीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी की रहने वाली 13 वर्षीय सीता के पेट में इंफेक्शन था, जिसका इलाज जिला अस्पताल से चल रहा था. इन्फेक्शन होने के कारण सीता के आए दिन पेट में असहनीय दर्द होता था. मन हल्का करने की वजह से सीता की मां ने उसे उसकी नानी उर्मिला के पास भेज दिया था. काफी दिनों से सीता अपनी नानी उर्मिला के साथ रह रही थी. उसने अपनी नानी से इच्छा जताई कि वह अपने घर दो दिन के लिए जाना चाहती है, जिसके बाद नानी उर्मिला ने सीता को काशीराम कॉलोनी स्थित उसके घर भेज दिया.

शुक्रवार को सीता ने अपनी मां से कहा कि वह दवाई खाकर कुछ देर सोना चाहती है. वहीं जब सीता की मां ने उसे दवाई दी तो वह दवाई खाने के बाद अपने कमरे में चली गई. काफी देर तक जब सीता कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजन सीता को देखने के लिए गए, लेकिन सीता के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी प्रयास करने के बाद भी सीता ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो उनके होश उड़ गए. सीता पंखे से फांसी के फंदे पर झूल रही थी. सीता की ऐसी हालत में देखते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और परिवार में मातम छा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मथुरा: जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी में 13 वर्षीय सीता के पेट में इंफेक्शन की वजह से दर्द था, जिससे तंग आकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. दरअसल 13 वर्षीय सीता के पेट में इंफेक्शन का जिला अस्पताल से इलाज चल रहा था, लेकिन असहनीय दर्द होने के कारण सीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी की रहने वाली 13 वर्षीय सीता के पेट में इंफेक्शन था, जिसका इलाज जिला अस्पताल से चल रहा था. इन्फेक्शन होने के कारण सीता के आए दिन पेट में असहनीय दर्द होता था. मन हल्का करने की वजह से सीता की मां ने उसे उसकी नानी उर्मिला के पास भेज दिया था. काफी दिनों से सीता अपनी नानी उर्मिला के साथ रह रही थी. उसने अपनी नानी से इच्छा जताई कि वह अपने घर दो दिन के लिए जाना चाहती है, जिसके बाद नानी उर्मिला ने सीता को काशीराम कॉलोनी स्थित उसके घर भेज दिया.

शुक्रवार को सीता ने अपनी मां से कहा कि वह दवाई खाकर कुछ देर सोना चाहती है. वहीं जब सीता की मां ने उसे दवाई दी तो वह दवाई खाने के बाद अपने कमरे में चली गई. काफी देर तक जब सीता कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजन सीता को देखने के लिए गए, लेकिन सीता के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी प्रयास करने के बाद भी सीता ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो उनके होश उड़ गए. सीता पंखे से फांसी के फंदे पर झूल रही थी. सीता की ऐसी हालत में देखते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और परिवार में मातम छा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.