मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत महावन बलदेव रोड पर एक मोटरसाइकिल और कार में भिड़ंत हो गई. इससे मोटर साइकिल में आग लग गई. जिससे मोटरसाइकिल पर सावर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों की हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया गया.
महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्राह्मण घाट के रहने वाले राम कुमार और ऊपरकोट के रहने वाले भगवती मोटरसाइकिल पर सवार होकर बलदेव के दाऊजी मंदिर गए हुए थे. वापस घर लौटते हुए सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें:सड़क हादसा: हाईवे पर ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत, चालक की मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ ही क्षणों में मोटरसाइकिल धूं-धूं कर जल उठी. वहीं, सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए आगरा के लिए रेफर कर दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप