लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव कोतवाली अंतर्गत पीली कॉलोनी के पास रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (death under suspicious circumstances) हो गई. घटना देर रात हुई. जिसके बाद युवक के घर में कोहराम मच गया. वहीं पत्नी ने युवक के दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में युवक की करंट से मौत (youth died of electrocution) की बात कही है.
मृतक की पत्नी नीलम ने बताया कि उनके पति प्रेमचंद को रात में दोस्त चंदन कश्यप ने फोन करके बुलाया था. बारिश की वजह से घर में पानी भर गया था, जिस पर चंदन ने रहने की व्यवस्था करने की बात कही थी. चंदन के साथ अमित रस्तोगी पहले से ही मौजूद था. चंदन कश्यप, अमित रस्तोगी और प्रेमचंद ने शराब पी. पत्नी का आरोप है कि अमित और चंदन ने मिलकर मेरे पति की हत्याकर दी है. जिसके बाद दोनों फरार हो गये. मुझे आसपास के रहने वाले लोगों से सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर जाकर मैंने पुलिस को 112 डायल पर सूचना दी.
पुलिस ने बताया कि युवक प्रेमचंद मड़ियांव का रहने वाला है. रात करीब नौ बजे प्रेमचंद, चंदन कश्यप, अमित रस्तोगी ने साथ में शराब पी. खाना खाकर तीनों अपने अपने घर जाने लगे. इस दौरान प्रेमचंद कटिया डालकर अपने ई रिक्शा में चार्जिंग करने लगा. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने से यह पता चलता है कि प्रेमचंद की मौत करंट लगने से हुई है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिससे यह पता लगाया जा सके कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ से गुजरेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने शुरू की बुकिंग
मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह का कहना है कि देर रात युवक की मौत की सूचना मिली थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि किन कारणों से मौत हुई है. जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लीजेंड लीग मुकाबले में भाग लेने के लिए टीमें पहुंची लखनऊ एयरपोर्ट