ETV Bharat / city

राज्यपाल से मिले योगी आदित्यनाथ, सरकार बनाने का दावा किया पेश - lucknow news in hindi

लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद राज्यपाल से योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. विधायक दल की बैठक के बाद योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुमत मिला और पार्टी के सहयोग से यूपी में इतिहास रच दिया.

etv bharat
बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 8:37 PM IST

लखनऊ: लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद राज्यपाल से योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबरदास, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, सुरेश खन्ना, आशीष पटेल, संजय निषाद उपस्थित रहे.

संबोधित करते बीजेपी विधायक दल के नेता योगी आदित्यनाथ

विधायक दल की बैठक के बाद योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुमत मिला और पार्टी के सहयोग से यूपी में इतिहास रच दिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रघुबरदास और पूरी पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं. पांच साल तक उत्तर प्रदेश में सेवा का मौका देने के बाद मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है. मैं इस प्रस्ताव का सम्मान करता हूं. मैं सुरेश कुमार खन्ना के प्रस्ताव, सूर्य प्रताप साही, बेबी रानी मौर्य, नंद गोपाल नन्दी यह पहली बार हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री दोबारा मुख्यमंत्री बना दिया जाए. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने ही प्रदेश में संगठन की अलग तरह की नींव रखी है. हमने एक एक योजना को जनता को समर्पित किया गया है.

योगी ने कहा कि प्रदेश में गरीब कल्याण योजना को पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू किया. इसलिए हमको 2022 में दोबारा जिताया है. मैं 2017 में सामान्य सांसद था मगर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने अभिभावक की तरह मेरा मार्गदर्शन किया. उसके परिणाम आए. व्यापक निवेश हुए. यहां सुशासन, विकास और यूपी मॉडल की तरह पेश किया गया है. हमें कोई जानकारी नहीं थी. सांसद अपनी बात को संसद में रखना आता है मगर जब मुख्यमंत्री की तरह काम करना हो तो यह बड़ी जिम्मेदारी होती है.

ये भी पढ़ें- संभावित 50 मंत्रियों को योगी ने चाय पर बुलाया, सीएम आवास पर सुबह 10 बजे होगी मुलाकात

उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय योजना को लागू नहीं कर पाते थे. आज यूपी अग्रणी हो गया है. लोगों को पहली बार लगा कि गरीब का घर बन सकता है. पहली बार यूपी दंगामुक्त हुआ था. आज प्रत्येक नागरिक को तकनीक के जरिये गरीब को योजना का लाभ मिला है. तमाम देश के दुश्मनों ने दुष्प्रचार किया मगर प्रधानमंत्री के मूल मंत्र ने असर दिखाया. जनता ने राष्ट्रवाद, सुशासन के लिए वोट दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद राज्यपाल से योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबरदास, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, सुरेश खन्ना, आशीष पटेल, संजय निषाद उपस्थित रहे.

संबोधित करते बीजेपी विधायक दल के नेता योगी आदित्यनाथ

विधायक दल की बैठक के बाद योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुमत मिला और पार्टी के सहयोग से यूपी में इतिहास रच दिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रघुबरदास और पूरी पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं. पांच साल तक उत्तर प्रदेश में सेवा का मौका देने के बाद मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है. मैं इस प्रस्ताव का सम्मान करता हूं. मैं सुरेश कुमार खन्ना के प्रस्ताव, सूर्य प्रताप साही, बेबी रानी मौर्य, नंद गोपाल नन्दी यह पहली बार हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री दोबारा मुख्यमंत्री बना दिया जाए. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने ही प्रदेश में संगठन की अलग तरह की नींव रखी है. हमने एक एक योजना को जनता को समर्पित किया गया है.

योगी ने कहा कि प्रदेश में गरीब कल्याण योजना को पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू किया. इसलिए हमको 2022 में दोबारा जिताया है. मैं 2017 में सामान्य सांसद था मगर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने अभिभावक की तरह मेरा मार्गदर्शन किया. उसके परिणाम आए. व्यापक निवेश हुए. यहां सुशासन, विकास और यूपी मॉडल की तरह पेश किया गया है. हमें कोई जानकारी नहीं थी. सांसद अपनी बात को संसद में रखना आता है मगर जब मुख्यमंत्री की तरह काम करना हो तो यह बड़ी जिम्मेदारी होती है.

ये भी पढ़ें- संभावित 50 मंत्रियों को योगी ने चाय पर बुलाया, सीएम आवास पर सुबह 10 बजे होगी मुलाकात

उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय योजना को लागू नहीं कर पाते थे. आज यूपी अग्रणी हो गया है. लोगों को पहली बार लगा कि गरीब का घर बन सकता है. पहली बार यूपी दंगामुक्त हुआ था. आज प्रत्येक नागरिक को तकनीक के जरिये गरीब को योजना का लाभ मिला है. तमाम देश के दुश्मनों ने दुष्प्रचार किया मगर प्रधानमंत्री के मूल मंत्र ने असर दिखाया. जनता ने राष्ट्रवाद, सुशासन के लिए वोट दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 24, 2022, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.