- लखनऊ में मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में निकली भव्य 'तिरंगा यात्रा', कोरोना वॉलंटियर्स हुए सम्मानित
राजधानी लखनऊ में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में भव्य 'तिरंगा यात्रा' निकाली गई. 1090 चौराहे पर आयोजित इस यात्रा में बड़ी संख्या में राजनेता, अधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए. - कोर्ट ने अब्बास अंसारी को फरार मानने से किया इनकार, अब पंजाब जाएगी लखनऊ पुलिस
जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को ढूंढने में नाकाम लखनऊ पुलिस को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. गौरतलब है कि कोर्ट ने अब्बास को फरार मानने से इनकार कर दिया है. - ट्रंप के घर एफबीआई की छापेमारी, परमाणु हथियारों से जुड़े कागजात की तलाश
एफबीआई ने परमाणु हथियारों से संबंधित दस्तावेजों की तलाश में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आवास पर छापेमारी की. ट्रम्प ने एफबीआई एजेंटों की इस छापेमारी को बदनाम करने की साजिश और राजनीतिक षंड्यत्र करार दिया. - Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर बच्चियों से मिले सीएम योगी, उज्ज्वल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग लखनऊ में बच्चियों से मुलाकात की और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं. सीएम ने देश-प्रदेश के बच्चों को हर सहायता प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया. - पंकजा मुंडे ने महाराष्ट्र कैबिनेट में स्थान न मिलने पर कहा, शायद मुझमें पर्याप्त योग्यता नहीं
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता पंकजा मुंडे ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के हालिया विस्तार के दौरान उन्हें कैबिनेट में स्थान नहीं मिलने पर गुरुवार को कहा कि शायद उनमें इसके लिए 'पर्याप्त योग्यता' नहीं है. - सीबीआई ने कहा, टीएमसी नेता मंडल ने पैसे के लिए पशु तस्करों को सुरक्षा उपलब्ध कराई
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल ने नियमित भुगतान के बदले तस्करों को कथित तौर पर सुरक्षा प्रदान की थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंडल को मवेशी तस्करी मामले की जांच में सहयोग न करने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. - यमुना नदी में पलटी नाव: रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक 4 की मौत
बांदा जिले में यमुना नदी में नाव पलटने से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे के दौरान नाव में 40 लोग सवार थे. नाव में सवार सभी लोग यमुना नदी से होकर कौहन और यशोथर जा रहे थे. इस दौरान नाव अचानक तेज बहाव के भंवर में फंसकर डूब गई. - BJP के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा का निधन, आज गोंडा में होगा अंतिम संस्कार
भारतीय जनता पार्टी से अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा (shesh narayan mishra passes away) का शुक्रवार (12 अगस्त) की सुबह संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ (sanjay gandhi institute of medical sciences lucknow) में निधन हो गया. - मेरठ में युवती की हत्या कर सिर कटी लाश चौराहे पर फेंकी, सनसनी
मेरठ में एक युवती की चौराहे पर सिर कटी लाश मिली. हत्यारे चौराहे पर लाश फेंककर फरार हो गये. लड़की की सिर कटी लाश देखकर लोगों के होश उड़ गए. - आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा: डबल डेकर बस पलटने से 19 यात्री घायल
फिरोजाबाद में गुरुवार देर रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (agra lucknow expressway accident today) पर एक बड़ी दुर्घटना हो गई. यहां डबल डेकर बस के पलटने से 19 यात्री घायल हो गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप