लखनऊ: उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए आज युवा कांग्रेस कार्यालय से जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा तक 100 मीटर का तिरंगा हाथ में लेकर यात्रा निकाली. यह तिरंगा यात्रा विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह के नेतृत्व में निकाली गई. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद, हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे गूंजते रहे.
एमएलसी दीपक सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करने वाले थे, लेकिन तड़के सेना की आतंकी ठिकानों पर की गई जोरदार कार्रवाई ने उनके प्रोग्राम में तब्दीली करा दी. विरोध दिवस के बजाय कांग्रेसियों ने सेना के शौर्य को नमन करने के लिए शौर्य दिवस मनाया. एमएलसी दीपक सिंह और प्रदेश सचिव शैलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने 100 मीटर का भारतीय झंडा हाथों में लेकर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च किया. इस दौरान रास्ते भर जमकर नारेबाजी होती रही.
एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि पहले हम विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव कर विरोध जताने वाले थे, लेकिन सेना की इस कार्रवाई से कांग्रेसी काफी उत्साहित हैं. विरोध दिवस के बजाय सेना के सम्मान में आज शौर्य दिवस मना रहे हैं. कांग्रेस की सभ्यता रही है कि सेना को हमेशा सम्मान देती रही है. आज हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. आज हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है. हम वायु सेना को बधाई देते हैं. धन्यवाद देने के लिए आज तिरंगा यात्रा निकालकर हम कांग्रेसी सेना का सम्मान कर रहे हैं.