ETV Bharat / city

जश्न की खुमारी में डूबी है भाजपा: पूर्व सीएम अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों आंदोलन और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि, भाजपा सरकार जश्नों की खुमारी में डूबी है, जबकि बदहाल किसानों और बेरोजगार नौजवानों के घरो में अंधेरा है

akhilesh-yadav
पूर्व सीएम अखिलेश यादव
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 8:30 PM IST

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा सरकार जश्नों की खुमारी में डूबी है, जबकि बदहाल किसानों और बेरोजगार नौजवानों के घरो में अंधेरा है. इसी उपलब्धि का भाजपा नगाड़ा पीट रही है. साल 2020 में लगातार दूसरी तिमाही में विकास दर शून्य है. अर्थव्यवस्था आर्थिक मंदी की चपेट में है. उत्तर प्रदेश में धेले का निवेश नहीं इसके लिए मुख्यमंत्री मुम्बई में उद्योगपतियों के सामने शरणं गच्छामि होंगे.

इसके साथ बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के जख्मों पर नमक छिड़का जा रहा है. न किसानों का कर्ज माफ किया गया और ना ही एमएसपी दी गई. गन्ना मूल्य भुगतान करने में भी हीला हवाली की जा रही है. जिसके कारण किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण हजारों किसान आत्महत्या कर चुके हैं.

किसानों को कॉरपोरेट खेती के लिए मजबूर कर रही भाजपा

इसके साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं, सरकार ने साजिश करके कृषि विधेयक पास किया है. इससे किसान अपनी खेती पर स्वामित्व खो देंगे और उन्हें कॉरपोरेट खेती करने के लिए मजबूर किया जाएगा . किसानों को अपनी फसल बड़े व्यापरियों के हाथों बेचने की मजबूरी होगी.

समाजवादियों ने कराया एक्सप्रेस-वे से परिचय

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले नहीं कि एक्सप्रेसवे का उत्तर प्रदेश में परिचय समाजवादी पार्टी नहीं कराया आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पहला एक्सप्रेस-वे है जिसे समाजवादी पार्टी की सरकार ने बनाया था. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे भी समाजवादी सरकार की ही देन है. राज्य भर में जनपदों को फोरलेन सड़कों से जोड़ने की व्यवस्था भी समाजवादी सरकार में हुई थी.

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा सरकार जश्नों की खुमारी में डूबी है, जबकि बदहाल किसानों और बेरोजगार नौजवानों के घरो में अंधेरा है. इसी उपलब्धि का भाजपा नगाड़ा पीट रही है. साल 2020 में लगातार दूसरी तिमाही में विकास दर शून्य है. अर्थव्यवस्था आर्थिक मंदी की चपेट में है. उत्तर प्रदेश में धेले का निवेश नहीं इसके लिए मुख्यमंत्री मुम्बई में उद्योगपतियों के सामने शरणं गच्छामि होंगे.

इसके साथ बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के जख्मों पर नमक छिड़का जा रहा है. न किसानों का कर्ज माफ किया गया और ना ही एमएसपी दी गई. गन्ना मूल्य भुगतान करने में भी हीला हवाली की जा रही है. जिसके कारण किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण हजारों किसान आत्महत्या कर चुके हैं.

किसानों को कॉरपोरेट खेती के लिए मजबूर कर रही भाजपा

इसके साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं, सरकार ने साजिश करके कृषि विधेयक पास किया है. इससे किसान अपनी खेती पर स्वामित्व खो देंगे और उन्हें कॉरपोरेट खेती करने के लिए मजबूर किया जाएगा . किसानों को अपनी फसल बड़े व्यापरियों के हाथों बेचने की मजबूरी होगी.

समाजवादियों ने कराया एक्सप्रेस-वे से परिचय

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले नहीं कि एक्सप्रेसवे का उत्तर प्रदेश में परिचय समाजवादी पार्टी नहीं कराया आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पहला एक्सप्रेस-वे है जिसे समाजवादी पार्टी की सरकार ने बनाया था. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे भी समाजवादी सरकार की ही देन है. राज्य भर में जनपदों को फोरलेन सड़कों से जोड़ने की व्यवस्था भी समाजवादी सरकार में हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.