लखनऊ: 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को इटावा में कहा कि वो अपने चाचा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का पूरा सम्मान और विधानसभा चुनाव में छोटे दलों के गठबंधन के साथ शिवपाल की पार्टी के साथ भी गठबंधन करने की बात कही है. अखिलेश यादव के इस बयान का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने स्वागत किया है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि अखिलेश यादव ने अगर गठबंधन करने की बात कही है, तो यह स्वागत योग्य कदम है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लगातार यह बात कहते रहे हैं और कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाने के लिए समाजवादी विचारधारा वाले सभी दलों को एक मंच पर आना चाहिए. तभी समाजवादी विचारधारा की सरकार बनाई जा सकती है. अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन किए जाने को लेकर जो बयान दिया है, उसका हम स्वागत करते हैं.
ये भी पढ़ें- चाचा-भतीजे का 'टशन' खत्म, शिवपाल-अखिलेश आए एक साथ
प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के एक साथ चुनाव लड़ने से भाजपा की तानाशाह, गरीब, किसान, महिला विरोधी सरकार को हटाने में सफलता मिलेगी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में वह अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इसे दीपावली पर चाचा शिवपाल यादव को बड़ा तोहफा माना जा रहा है. क्योंकि शिवपाल सपा के साथ गठबंधन करने के लिए काफी दिनों से लगे हुए थे और लगातार बयान दे रहे थे.