ETV Bharat / city

यूपी में नहीं हुआ कोई भी पर्चा लीक, विपक्ष का सदन से वॉक आउट - प्रतियोगी परीक्षा

विधान परिषद में प्रश्नकाल के बाद कार्य स्थगन प्रस्ताव लाते हुए समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं.

Breaking News
author img

By

Published : May 31, 2022, 6:15 PM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में समय-समय पर प्रश्न पत्रों के आउट होने को लेकर विधान परिषद में स्पष्ट किया कि एक भी पर्चा लीक नहीं हुआ है. आशंकाओं के आधार पर कार्रवाई की गई है. जबकि पेपर आउट होने की कोई भी घटना नहीं हुई है. यह जवाब सरकार की ओर से राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने दिया. जवाब पर असंतुष्ट होकर समाजवादी पार्टी के सभी एमएलसी कुछ देर के लिए सदन छोड़ कर चले गए.

विधान परिषद में प्रश्नकाल के बाद कार्य स्थगन प्रस्ताव लाते हुए समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं. बलिया के एक मामले में प्रश्न पत्र लीक होने पर इसका खुलासा करने वाले पत्रकारों को ही सरकार ने जेल भेज दिया था. इसी तरह से पूरे उत्तर प्रदेश में पर्चे आउट होने की वजह से युवाओं को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ा है. सरकार इस संबंध में क्या कार्रवाई कर रही है और कितने लोगों को दंडित किया गया है. सदन की कार्रवाई को स्थगित कर इस पर विशेष चर्चा कराने की मांग समाजवादी पार्टी की ओर से की गई थी. जिस पर सरकार की ओर से राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने जवाब रखा.

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी को लेकर अखिलेश यादव और सीएम योगी आमने-सामने

उन्होंने जवाब दिया कि एक भी प्रतियोगी परीक्षा का पर्चा लीक नहीं हुआ है और जो कार्रवाई यहां सरकार की ओर से की गई है वह पर्चा लीक होने की आशंकाओं के आधार पर ही की गई है. इस जवाब को निराधार बताते हुए समाजवादी पार्टी के सभी सदस्य सदन छोड़कर चले गए. इस पर सभापति मानवेंद्र सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर इसी तरह की प्रतिक्रिया करनी है तो मुझे सरकार को कोई निर्देश देने की आवश्यकता ही नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में समय-समय पर प्रश्न पत्रों के आउट होने को लेकर विधान परिषद में स्पष्ट किया कि एक भी पर्चा लीक नहीं हुआ है. आशंकाओं के आधार पर कार्रवाई की गई है. जबकि पेपर आउट होने की कोई भी घटना नहीं हुई है. यह जवाब सरकार की ओर से राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने दिया. जवाब पर असंतुष्ट होकर समाजवादी पार्टी के सभी एमएलसी कुछ देर के लिए सदन छोड़ कर चले गए.

विधान परिषद में प्रश्नकाल के बाद कार्य स्थगन प्रस्ताव लाते हुए समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं. बलिया के एक मामले में प्रश्न पत्र लीक होने पर इसका खुलासा करने वाले पत्रकारों को ही सरकार ने जेल भेज दिया था. इसी तरह से पूरे उत्तर प्रदेश में पर्चे आउट होने की वजह से युवाओं को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ा है. सरकार इस संबंध में क्या कार्रवाई कर रही है और कितने लोगों को दंडित किया गया है. सदन की कार्रवाई को स्थगित कर इस पर विशेष चर्चा कराने की मांग समाजवादी पार्टी की ओर से की गई थी. जिस पर सरकार की ओर से राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने जवाब रखा.

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी को लेकर अखिलेश यादव और सीएम योगी आमने-सामने

उन्होंने जवाब दिया कि एक भी प्रतियोगी परीक्षा का पर्चा लीक नहीं हुआ है और जो कार्रवाई यहां सरकार की ओर से की गई है वह पर्चा लीक होने की आशंकाओं के आधार पर ही की गई है. इस जवाब को निराधार बताते हुए समाजवादी पार्टी के सभी सदस्य सदन छोड़कर चले गए. इस पर सभापति मानवेंद्र सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर इसी तरह की प्रतिक्रिया करनी है तो मुझे सरकार को कोई निर्देश देने की आवश्यकता ही नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.