ETV Bharat / city

मासिक पास की व्यवस्था खत्म, पार्किंगों से नहीं हटाये वाहन तो होगी यह कार्रवाई - underground parking

बता दें, लखनऊ नगर निगम की पार्किंगों में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायतें सामने आई हैं. बीते दिनों खुद नगर आयुक्त ने ट्रांसपोर्ट नगर में कई अवैध पार्किंगों के संचालन का खुलासा किया था.

Breaking News
author img

By

Published : May 31, 2022, 4:44 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वाहन पार्किंग को लेकर चल रही अवैध वसूली को रोकने के लिए अब सभी पार्किंगों में मासिक पास की व्यवस्था खत्म कर दी है. यह व्यवस्था नगर निगम की सभी मल्टीलेवल व भूमिगत पार्किंग में लागू होगी. इसके तहत अब लगातार कई दिनों तक वाहन नहीं खड़े किए जा सकेंगे.

बता दें, लखनऊ नगर निगम की पार्किंगों में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायतें सामने आई हैं. बीते दिनों खुद नगर आयुक्त ने ट्रांसपोर्ट नगर में कई अवैध पार्किंगों के संचालन का खुलासा किया था. इन कार्रवाईयों को देखते हुए नगर निगम की तरफ से व्यवस्था में बदलाव करने की कोशिश की जा रही है.

अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह ने बताया कि कई जगह पार्किंग को गैराज की तरह इस्तेमाल किए जाने की भी बात सामने आई है. लंबे-लंबे समय तक लोग अपने वाहन वहां खड़े कर रहे हैं. इस व्यवस्था को अब खत्म कर दिया गया है. लंबे समय तक वाहन खड़े करने पर वाहन स्वामी को बढ़ा हुआ शुल्क देना होगा. उन्होंने सलाह दी है कि जिन लोगों ने पार्किंग में अपने वाहन लंबे समय से खड़े कर रखे हैं उन्हें तत्काल हटायें, अन्यथा उन वाहनों की नीलामी करवा दी जाएगी.

यह हो रहा है खेल: लखनऊ में अवैध पार्किंग का खेल जोरों से चल रहा है. नगर निगम की टीम ने बीते दिनों ट्रांसपोर्ट नगर और गोल मार्केट में फर्जी पार्किंग भी पकड़ी है. इन पार्किंगों में लोगों से जमकर वसूली की जाती है. गोल मार्केट पार्किंग में तो 1300 रुपये लेकर लोगों के वाहन महीने भर तक के लिए पार्क किए जा रहे थे.

ये भी पढ़ें : शोपीस बन कर रह गईं स्कूल-कॉलेजों में सेनेटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीने

नादान महल पार्किंग में अवैध चार्जिंग: नगर निगम की नादान महल पार्किंग में भी अवैध कारोबार संचालित किए जाने का खुलासा हुआ है. नगर निगम के निरीक्षण के दौरान यहां बैटरी रिक्शा चालकों के लिए अवैध चार्जिंग की व्यवस्था मिली. जिसके बाद नगर निगम की तरफ से इसे बंद करवाते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वाहन पार्किंग को लेकर चल रही अवैध वसूली को रोकने के लिए अब सभी पार्किंगों में मासिक पास की व्यवस्था खत्म कर दी है. यह व्यवस्था नगर निगम की सभी मल्टीलेवल व भूमिगत पार्किंग में लागू होगी. इसके तहत अब लगातार कई दिनों तक वाहन नहीं खड़े किए जा सकेंगे.

बता दें, लखनऊ नगर निगम की पार्किंगों में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायतें सामने आई हैं. बीते दिनों खुद नगर आयुक्त ने ट्रांसपोर्ट नगर में कई अवैध पार्किंगों के संचालन का खुलासा किया था. इन कार्रवाईयों को देखते हुए नगर निगम की तरफ से व्यवस्था में बदलाव करने की कोशिश की जा रही है.

अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह ने बताया कि कई जगह पार्किंग को गैराज की तरह इस्तेमाल किए जाने की भी बात सामने आई है. लंबे-लंबे समय तक लोग अपने वाहन वहां खड़े कर रहे हैं. इस व्यवस्था को अब खत्म कर दिया गया है. लंबे समय तक वाहन खड़े करने पर वाहन स्वामी को बढ़ा हुआ शुल्क देना होगा. उन्होंने सलाह दी है कि जिन लोगों ने पार्किंग में अपने वाहन लंबे समय से खड़े कर रखे हैं उन्हें तत्काल हटायें, अन्यथा उन वाहनों की नीलामी करवा दी जाएगी.

यह हो रहा है खेल: लखनऊ में अवैध पार्किंग का खेल जोरों से चल रहा है. नगर निगम की टीम ने बीते दिनों ट्रांसपोर्ट नगर और गोल मार्केट में फर्जी पार्किंग भी पकड़ी है. इन पार्किंगों में लोगों से जमकर वसूली की जाती है. गोल मार्केट पार्किंग में तो 1300 रुपये लेकर लोगों के वाहन महीने भर तक के लिए पार्क किए जा रहे थे.

ये भी पढ़ें : शोपीस बन कर रह गईं स्कूल-कॉलेजों में सेनेटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीने

नादान महल पार्किंग में अवैध चार्जिंग: नगर निगम की नादान महल पार्किंग में भी अवैध कारोबार संचालित किए जाने का खुलासा हुआ है. नगर निगम के निरीक्षण के दौरान यहां बैटरी रिक्शा चालकों के लिए अवैध चार्जिंग की व्यवस्था मिली. जिसके बाद नगर निगम की तरफ से इसे बंद करवाते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.