लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने 'अप्रैल 2022' के लिए अपने क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य कर रहे कर्मचारियों को सम्मानित किया. सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन पर यात्रा करने आये कुलवंत सिंह फोन पर बात करते समय ट्रैक (पटरी) पर गिर पड़े थे. ड्यूटी पर तैनात गार्ड इरशाद ने बिना कुछ देर किए मेट्रो स्टेशन पर लगे इमरजेंसी बटन को दबाया और स्टेशन कंट्रोलर (एससी) को मामले की सूचना दी. इससे ट्रेन समय पर प्लेटफॉर्म पर रुक गई और यात्री कुलवंत सिंह' की जान बच गई.
खंड अभियंता (एसई) नीतीश कुमार शर्मा ने आरडीएसओ ऑसिलेशन ट्रायल और सीएमआरएस (मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर) निरीक्षण के दौरान अपने अच्छे व्यवहार और पेशेवर आचरण से सभी को प्रभावित किया.
यह भी पढ़े-अब कानपुर मेट्रो में सफर होगा आसान, घर बैठे एप से बुक होगी आपकी टिकट
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने रामू (हाउसकीपिंग स्टाफ) को उनके काम के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए 'एम्प्लोयी ऑफ द मंथ' से भी सम्मानित किया. रामू टर्मिनल स्टेशन पर मेट्रो ट्रेनों के सैनिटाइजेशन का काम करते हैं.
इस मौके पर एमडी कुमार केशव ने कहा कि यूपीएमआरसी से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए शक्ति का स्तंभ है और आज हमारे इस काम और लगन को पूरी दुनिया देख रही है. इरशाद खान, नीतीश कुमार शर्मा और रामू ने उत्कृष्ट सेवाएं दीं, इसलिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने उन्हें सम्मानित किया है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप