ETV Bharat / city

GATE 2022 के नतीजों में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों का दबदबा, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) परीक्षा 2022 के नतीजे जारी हो चुके हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है.

etv bharat
GATE 2022 के नतीजों में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र रहे हावी
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 6:14 PM IST

लखनऊ. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) परीक्षा 2022 के नतीजे जारी हो चुके हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के छात्र अमित कुमार ने GATE- 2022 परीक्षा में AIR-56 तथा सांख्यिकी विभाग के छात्र ओम शुक्ला ने AIR 56 प्राप्त किया है.

इसी के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, मनोविज्ञान, अभियांत्रिकी संकाय, वनस्पति विज्ञान और गणित सहित अन्य विभागों के लगभग 40 अन्य छात्र-छात्राओं ने GATE 2022 परीक्षा में रैंक प्राप्त की है. इसमें भौतिक विज्ञान विभाग (Department of Physics) के पांच छात्र शामिल हैं.

IIT खड़गपुर द्वारा आयोजित GATE परीक्षा 2022 का परिणाम 17 मार्च को जारी किया गया है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है. यह आईआईटी और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के PG/Ph.D पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एक आवश्यक अर्हता है.

इस परीक्षा को कई सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में चयन के लिए एक बेंचमार्क के रूप में भी लिया जाता है क्योंकि इस परीक्षा में शीर्ष स्कोरर को सीधे नौकरी के लिए साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. इस साल 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.

इसे भी पढ़ेंः Lucknow University : ऑफलाइन परीक्षाएं नहीं कराने की छात्रों ने उठाई मांग, डीएम को भेजा पत्र

इंजीनियरिंग में सबसे अधिक छात्र सफल

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अधिक छात्र अभ्यर्थी होते हैं. इसीलिए उसमें प्रतिस्पर्धा भी अधिक होती है. ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के 29 छात्रों (अभिषेक शुक्ला, अमन कुमार सोनी, अनिकेत सोनकर, अंकुर पाल, आशीष कुमार आर्या, आशीष प्रजापति, अस्मा रज़ा, आयुष कुमार, आयुष कुमार मिश्रा, दीपक यादव, काजल सिंह, माज़ हुसैन, मरिया सुल्ताना, मुकेश चौरसिया, निखिल पटेल, पंकज कुमार, प्रियंका ठाकुर, राहुल कुमार, राम कृष्ण, रवि भूषण वर्मा, ऋषभ, सम्मान त्रिपाठी, संकल्प राय, शाश्वत मौर्या, शिवाजी यादव, शिवानी श्रीवास्तव, सुजाता यादव, उज्जवल सिंह और उत्कर्षा) ने गेट-2022 की परीक्षा उत्तीर्ण की.

इसमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र आशीष प्रजापति की ऑल ओवर इंडिया रैंक 325 रही. आशीष प्रजापति की यह उपलब्धि बहुत महत्वपूर्ण है. कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों को ही सफलता को बधाई दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) परीक्षा 2022 के नतीजे जारी हो चुके हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के छात्र अमित कुमार ने GATE- 2022 परीक्षा में AIR-56 तथा सांख्यिकी विभाग के छात्र ओम शुक्ला ने AIR 56 प्राप्त किया है.

इसी के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, मनोविज्ञान, अभियांत्रिकी संकाय, वनस्पति विज्ञान और गणित सहित अन्य विभागों के लगभग 40 अन्य छात्र-छात्राओं ने GATE 2022 परीक्षा में रैंक प्राप्त की है. इसमें भौतिक विज्ञान विभाग (Department of Physics) के पांच छात्र शामिल हैं.

IIT खड़गपुर द्वारा आयोजित GATE परीक्षा 2022 का परिणाम 17 मार्च को जारी किया गया है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है. यह आईआईटी और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के PG/Ph.D पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एक आवश्यक अर्हता है.

इस परीक्षा को कई सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में चयन के लिए एक बेंचमार्क के रूप में भी लिया जाता है क्योंकि इस परीक्षा में शीर्ष स्कोरर को सीधे नौकरी के लिए साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. इस साल 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.

इसे भी पढ़ेंः Lucknow University : ऑफलाइन परीक्षाएं नहीं कराने की छात्रों ने उठाई मांग, डीएम को भेजा पत्र

इंजीनियरिंग में सबसे अधिक छात्र सफल

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अधिक छात्र अभ्यर्थी होते हैं. इसीलिए उसमें प्रतिस्पर्धा भी अधिक होती है. ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के 29 छात्रों (अभिषेक शुक्ला, अमन कुमार सोनी, अनिकेत सोनकर, अंकुर पाल, आशीष कुमार आर्या, आशीष प्रजापति, अस्मा रज़ा, आयुष कुमार, आयुष कुमार मिश्रा, दीपक यादव, काजल सिंह, माज़ हुसैन, मरिया सुल्ताना, मुकेश चौरसिया, निखिल पटेल, पंकज कुमार, प्रियंका ठाकुर, राहुल कुमार, राम कृष्ण, रवि भूषण वर्मा, ऋषभ, सम्मान त्रिपाठी, संकल्प राय, शाश्वत मौर्या, शिवाजी यादव, शिवानी श्रीवास्तव, सुजाता यादव, उज्जवल सिंह और उत्कर्षा) ने गेट-2022 की परीक्षा उत्तीर्ण की.

इसमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र आशीष प्रजापति की ऑल ओवर इंडिया रैंक 325 रही. आशीष प्रजापति की यह उपलब्धि बहुत महत्वपूर्ण है. कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों को ही सफलता को बधाई दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.