ETV Bharat / city

Lucknow University : बीए, बीएससी, बी.कॉम का परीक्षा कार्यक्रम जारी, सवा लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल - लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम जारी की

लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 29 मार्च से शुरू होगी. बी.कॉम की परीक्षा 30 मार्च, बीए की परीक्षा 29 मार्च और बीएससी होमसाइंस की परीक्षा भी 29 मार्च से होगी.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 8:05 PM IST

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 29 मार्च से शुरू होगी. बी.कॉम की परीक्षा 30 मार्च, बीए की परीक्षा 29 मार्च और बीएससी होमसाइंस की परीक्षा भी 29 मार्च से होगी. इन परीक्षाओं में लखनऊ विश्वविद्यालय समेत सहयुक्त महाविद्यालयों के करीब सवा लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

गौरतलब है कि इन परीक्षाओं को दिसंबर में होना था लेकिन कोरोना संक्रमण और उसके बाद की स्थितियों को देखते हुए परीक्षाएं टाल दी गई थीं. बीए में विषय की संख्या अधिक होने के कारण 29 मार्च से 28 अप्रैल तक पेपर होंगे. परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे के बीच कराई जाएगी. बीएससी होमसाइंस की परीक्षा इवनिंग शिफ्ट में दोपहर दो से शाम पांच बजे के बीच होगी. बीएससी की परीक्षा भी इवनिंग शिफ्ट में होगी. 29 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल तक पेपर चलेंगे.

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रों को 1.72 करोड़ वापस करेगा, जानिए क्यों लिया यह फैसला?


यह है बी.कॉम की परीक्षा कार्यक्रम

बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर में कुल छह पेपर होने हैं. परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे के बीच होगी. फाइनेंशियल अकाउंटिंट का पेपर 30 मार्च को होगा. एक अप्रैल को बिजनेस ऑर्गनाइजेशन, 4 अप्रैल को माइक्रो इकोनोमिक्स, 6 अप्रैल को करेंसी, बैंकिंग एंड एक्सचेंज, 8 अप्रैल को एसेंशियल ऑफ मैनेजमेंट और 11 अप्रैल को बिजनेस कम्यूनिकेशन का पेपर होगा.


नवाचार पर हुई बैठक

लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय में एलएलबी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में नवाचार लाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विधि संकायाध्यक्ष प्रोफेसर सीपी सिंह, एलएलबी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर विनीता काचर, डिप्टी कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार तिवारी, डॉ.आलोक कुमार यादव, डॉ. राधेश्याम प्रसाद और सभी शिक्षक उपस्थित थे.

इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. कोरोना काल से प्रभावित सभी गतिविधियों, विभिन्न कमेटियों इत्यादि में कैसे पुनः गतिशीलता लाई जाए एवं क्या-क्या नवाचार लाया जा सकता है. अधिक से अधिक बच्चों को इंटर्नशिप, प्लेसमेंट, मूट कोर्ट, पार्लियामेंट डिबेट, क्लाइंट काउंसलिंग इत्यादि के प्रति जागरूकता लाने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 29 मार्च से शुरू होगी. बी.कॉम की परीक्षा 30 मार्च, बीए की परीक्षा 29 मार्च और बीएससी होमसाइंस की परीक्षा भी 29 मार्च से होगी. इन परीक्षाओं में लखनऊ विश्वविद्यालय समेत सहयुक्त महाविद्यालयों के करीब सवा लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

गौरतलब है कि इन परीक्षाओं को दिसंबर में होना था लेकिन कोरोना संक्रमण और उसके बाद की स्थितियों को देखते हुए परीक्षाएं टाल दी गई थीं. बीए में विषय की संख्या अधिक होने के कारण 29 मार्च से 28 अप्रैल तक पेपर होंगे. परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे के बीच कराई जाएगी. बीएससी होमसाइंस की परीक्षा इवनिंग शिफ्ट में दोपहर दो से शाम पांच बजे के बीच होगी. बीएससी की परीक्षा भी इवनिंग शिफ्ट में होगी. 29 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल तक पेपर चलेंगे.

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रों को 1.72 करोड़ वापस करेगा, जानिए क्यों लिया यह फैसला?


यह है बी.कॉम की परीक्षा कार्यक्रम

बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर में कुल छह पेपर होने हैं. परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे के बीच होगी. फाइनेंशियल अकाउंटिंट का पेपर 30 मार्च को होगा. एक अप्रैल को बिजनेस ऑर्गनाइजेशन, 4 अप्रैल को माइक्रो इकोनोमिक्स, 6 अप्रैल को करेंसी, बैंकिंग एंड एक्सचेंज, 8 अप्रैल को एसेंशियल ऑफ मैनेजमेंट और 11 अप्रैल को बिजनेस कम्यूनिकेशन का पेपर होगा.


नवाचार पर हुई बैठक

लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय में एलएलबी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में नवाचार लाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विधि संकायाध्यक्ष प्रोफेसर सीपी सिंह, एलएलबी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर विनीता काचर, डिप्टी कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार तिवारी, डॉ.आलोक कुमार यादव, डॉ. राधेश्याम प्रसाद और सभी शिक्षक उपस्थित थे.

इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. कोरोना काल से प्रभावित सभी गतिविधियों, विभिन्न कमेटियों इत्यादि में कैसे पुनः गतिशीलता लाई जाए एवं क्या-क्या नवाचार लाया जा सकता है. अधिक से अधिक बच्चों को इंटर्नशिप, प्लेसमेंट, मूट कोर्ट, पार्लियामेंट डिबेट, क्लाइंट काउंसलिंग इत्यादि के प्रति जागरूकता लाने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.