ETV Bharat / city

लविवी ने बीसीए कोर्स में प्रवेश के लिए जोड़े कई विषय, पढ़े पूरी खबर.. - लखनऊ विश्वविद्यालय कंप्यूटर साइंस

बीसीए कोर्स में प्रवेश के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने पात्रता मापदंड में कंप्यूटर साइंस से संबंधित अन्य विषय भी जोड़े है. बीसीए की 120 सीटों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इन कोर्सों में आवेदन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 31 मईल की अंतिम तिथि को निर्धारित किया है.

etv bharat
लविवी
author img

By

Published : May 3, 2022, 3:52 PM IST

लखनऊ : बीसीए कोर्स में प्रवेश के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने पात्रता मापदंड में कंप्यूटर साइंस से संबंधित अन्य विषय भी जोड़े है. बीसीए की 120 सीटों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. बीसीए कोर्स में आवेदन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 31 मई की अंतिम तिथि को निर्धारित किया है.

विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्स में प्रवेश के लिए अब तक पात्रता 12वीं और समकक्ष परीक्षाओं में गणित या कंप्यूटर अनिवार्य विषय के रूप में थी. इस संबंध में 25 अप्रैल को हुई कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अध्ययन मंडल की बैठक हुई. इसमें बीसीए कोर्स में प्रवेश के लिए 12वीं और समकक्ष परीक्षाओं में अनिवार्य विषय के रूप में कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित अन्य विषयों जैसे आईटी/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ इनफॉरमेशन प्रैक्टिसस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इनेबल सर्विसेस(आईटीईएस)/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एंड मेंटेनेंस को सम्मिलित करने पर सहमति प्रदान की गई. इसे अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय की संकाय परिषद की 30 अप्रैल को हुई बैठक में भी स्वीकार कर लिया गया. जल्द ही इसे अन्य संबंधित अन्य संस्थाओं से भी पास करा लिया जाएगा.

इसे भी पढ़े-लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी को मिला 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' अवॉर्ड

इस बदलाव से अधिक से अधिक छात्रों को बीसीए कोर्स में प्रवेश लेने का अवसर मिलेगा. लखनऊ विश्वविद्यालय में बीसीए की 120 सीटें हैं. विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की है. संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

शिक्षकों की प्रोन्नति व नियुक्ति अनुमोदित : कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में कार्यपरिषद की बैठक हुई. बैठक में पूर्व में हुए शिक्षकों की प्रोन्नति और नियुक्ति को अनुमोदन प्रदान किया गया. इनमें जैव रसायन विभाग में प्रो. समीर शर्मा को एसोसिएट प्रोफेसर (स्टेज - 4) से प्रोफेसर (स्टेज - 5), डॉ. कुसुम यादव, सहायक प्रोफेसर (स्टेज - 3) से एसोसिएट प्रोफेसर (स्टेज - 4) और डॉ. मीनल गर्ग, सहायक प्रोफेसर (स्टेज - 3) से एसोसिएट प्रोफेसर (स्टेज - 4) शामिल हैं.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : बीसीए कोर्स में प्रवेश के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने पात्रता मापदंड में कंप्यूटर साइंस से संबंधित अन्य विषय भी जोड़े है. बीसीए की 120 सीटों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. बीसीए कोर्स में आवेदन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 31 मई की अंतिम तिथि को निर्धारित किया है.

विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्स में प्रवेश के लिए अब तक पात्रता 12वीं और समकक्ष परीक्षाओं में गणित या कंप्यूटर अनिवार्य विषय के रूप में थी. इस संबंध में 25 अप्रैल को हुई कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अध्ययन मंडल की बैठक हुई. इसमें बीसीए कोर्स में प्रवेश के लिए 12वीं और समकक्ष परीक्षाओं में अनिवार्य विषय के रूप में कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित अन्य विषयों जैसे आईटी/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ इनफॉरमेशन प्रैक्टिसस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इनेबल सर्विसेस(आईटीईएस)/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एंड मेंटेनेंस को सम्मिलित करने पर सहमति प्रदान की गई. इसे अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय की संकाय परिषद की 30 अप्रैल को हुई बैठक में भी स्वीकार कर लिया गया. जल्द ही इसे अन्य संबंधित अन्य संस्थाओं से भी पास करा लिया जाएगा.

इसे भी पढ़े-लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी को मिला 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' अवॉर्ड

इस बदलाव से अधिक से अधिक छात्रों को बीसीए कोर्स में प्रवेश लेने का अवसर मिलेगा. लखनऊ विश्वविद्यालय में बीसीए की 120 सीटें हैं. विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की है. संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

शिक्षकों की प्रोन्नति व नियुक्ति अनुमोदित : कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में कार्यपरिषद की बैठक हुई. बैठक में पूर्व में हुए शिक्षकों की प्रोन्नति और नियुक्ति को अनुमोदन प्रदान किया गया. इनमें जैव रसायन विभाग में प्रो. समीर शर्मा को एसोसिएट प्रोफेसर (स्टेज - 4) से प्रोफेसर (स्टेज - 5), डॉ. कुसुम यादव, सहायक प्रोफेसर (स्टेज - 3) से एसोसिएट प्रोफेसर (स्टेज - 4) और डॉ. मीनल गर्ग, सहायक प्रोफेसर (स्टेज - 3) से एसोसिएट प्रोफेसर (स्टेज - 4) शामिल हैं.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.