ETV Bharat / city

ड्रोन का प्रयोग कर जूनियर इंजीनियर ने पकड़ी थी बिजली चोरी, प्रमुख सचिव ने थपथपाई पीठ - Principal Secretary Energy and Corporation President

राजधानी के कई इलाकों में लगातार बिजली चोरी की शिकायतें आ रहीं थी. जिसके बाद मोहनलालगंज के अवर अभियन्ता ने ड्रोन का इस्तेमाल करके बिजली चोरी पकड़ी. इस कार्रवाई के बाद प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं काॅरपोरेशन अध्यक्ष एम. देवराज ने अवर अभियन्ता की प्रशंसा की.

शक्ति भवन
शक्ति भवन
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 7:53 PM IST

लखनऊः मोहनलालगंज के अवर अभियन्ता ने ड्रोन का इस्तेमाल करके बिजली चोरी पकड़ी थी. इसको कॉरपोरेशन प्रबन्धन ने एक बेहतरीन प्रयोग और प्रशंसा योग्य कार्रवाई माना है. इसके लिए अवर अभियंता को गुरुवार को शक्ति भवन बुलाया गया. प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं काॅरपोरेशन अध्यक्ष एम. देवराज ने उनसे ड्रोन के प्रयोग की विस्तृत जानकारी ली.

प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम. देवराज ने कहा है कि आधुनिक तकनीक के प्रयोग से ही विद्युत व्यवस्था को बेहतर किया जा सकता है. सम्बन्धित अवर अभियन्ता ने ड्रोन का प्रयोग करके एक अच्छा उदाहरण पेश किया है. इसके प्रयोग को बढ़ाने के लिए शीघ्र ही नीति बनाई जाएगी. जिससे विद्युत चोरी रोकने में ड्रोन का प्रयोग किया जा सके. पावर काॅरपोरेशन के प्रवक्ता केके सिंह "अखिलेश" ने बताया कि मोहनलालगंज के अवर अभियंता राजेश कुमार ने बिजली चोरी रोकने के लिये सही प्रयास किया है. इससे बिजली चोरों में खलबली मची हुई है.

ये भी पढ़ें : राजधानी की बिजली व्यवस्था बेहतर करें, लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी: प्रमुख सचिव

जूनियर इंजीनियर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील कर रहे हैं कि बिजली चोरी न करें. ’ऊपर वाला’ सब देख रहा है. जेई ने बताया कि इन दिनों बिजली चोरों को पकड़ने के लिए मॉर्निंग रेड का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान उपभोक्ताओं की छत पर जाना पड़ता है. जिसके बाद कुछ लोग झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं. ऐसे में उन्होंने किराये के ड्रोन कैमरे से गांवों में जाकर छतों की निगरानी शुरू की. जिसके बाद देखा गया कि कई उपभोक्ता कनेक्शन होने के बावजूद केबल से बाइपास कर बिजली चोरी कर रहे थे. ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः मोहनलालगंज के अवर अभियन्ता ने ड्रोन का इस्तेमाल करके बिजली चोरी पकड़ी थी. इसको कॉरपोरेशन प्रबन्धन ने एक बेहतरीन प्रयोग और प्रशंसा योग्य कार्रवाई माना है. इसके लिए अवर अभियंता को गुरुवार को शक्ति भवन बुलाया गया. प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं काॅरपोरेशन अध्यक्ष एम. देवराज ने उनसे ड्रोन के प्रयोग की विस्तृत जानकारी ली.

प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम. देवराज ने कहा है कि आधुनिक तकनीक के प्रयोग से ही विद्युत व्यवस्था को बेहतर किया जा सकता है. सम्बन्धित अवर अभियन्ता ने ड्रोन का प्रयोग करके एक अच्छा उदाहरण पेश किया है. इसके प्रयोग को बढ़ाने के लिए शीघ्र ही नीति बनाई जाएगी. जिससे विद्युत चोरी रोकने में ड्रोन का प्रयोग किया जा सके. पावर काॅरपोरेशन के प्रवक्ता केके सिंह "अखिलेश" ने बताया कि मोहनलालगंज के अवर अभियंता राजेश कुमार ने बिजली चोरी रोकने के लिये सही प्रयास किया है. इससे बिजली चोरों में खलबली मची हुई है.

ये भी पढ़ें : राजधानी की बिजली व्यवस्था बेहतर करें, लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी: प्रमुख सचिव

जूनियर इंजीनियर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील कर रहे हैं कि बिजली चोरी न करें. ’ऊपर वाला’ सब देख रहा है. जेई ने बताया कि इन दिनों बिजली चोरों को पकड़ने के लिए मॉर्निंग रेड का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान उपभोक्ताओं की छत पर जाना पड़ता है. जिसके बाद कुछ लोग झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं. ऐसे में उन्होंने किराये के ड्रोन कैमरे से गांवों में जाकर छतों की निगरानी शुरू की. जिसके बाद देखा गया कि कई उपभोक्ता कनेक्शन होने के बावजूद केबल से बाइपास कर बिजली चोरी कर रहे थे. ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.