ETV Bharat / city

इंडोनेशिया की राजदूत ने सीएम योगी से की मुलाकात, कही ये बड़ी बात - रामलीला कलाकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर भारत में इंडोनेशिया की राजदूत इना एच. कृष्णमूर्ति ने शिष्टाचार भेंट की. राजदूत कृष्णमूर्ति ने कहा कि मेरे नाम में ही कृष्णामूर्ति जुड़ा हुआ है, सो इस प्रदेश से गहरा लगाव होना स्वाभाविक ही है.

इंडोनेशिया की राजदूत
इंडोनेशिया की राजदूत
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 5:35 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर भारत में इंडोनेशिया की राजदूत इना एच. कृष्णमूर्ति ने शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर इंडोनेशिया और भारत, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मध्य संबंधों को और बेहतर करने के विषय में विचार-विमर्श किया गया. राजदूत कृष्णमूर्ति ने मुख्यमंत्री का अभिवादन करते हुए कहा कि मेरे नाम में ही कृष्णामूर्ति जुड़ा हुआ है, सो इस प्रदेश से गहरा लगाव होना स्वाभाविक ही है. हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश और इंडोनेशिया के बीच एक सीधी हवाई सेवा उपलब्ध हो तो हमें खुशी होगी. यह हवाई सेवा दोनों देशों के सम्बंधों को और बेहतर बनाने में सुगमता प्रदान करने वाली होगी.

राजदूत कृष्णमूर्ति ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश के बेहतरीन इनिशिएटिव ओडीओपी से प्रेरणा लेकर इंडोनेशिया के बाली में हमने 'वन विलेज वन प्रोडक्ट' कार्यक्रम शुरु किया है. इस प्रयास से ग्रास रूट लेबल पर इकोनॉमी में बूस्ट आया है. महिलाओं के लिए खासतौर पर शुरु की गई "मिशन शक्ति" के शानदार नतीजों का मैंने अनुभव किया है. अपने अनुभव साझा करते हुए राजदूत कृष्णमूर्ति ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में जिस तरह तरक्की कर रहा है, वह शानदार है.

मुझे जानकारी मिली है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश एक और एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करने जा रहा है. इसके लिए इंडोनेशिया की ओर से अग्रिम शुभकामनाएं. राजदूत कृष्णमूर्ति ने कहा कि इंडोनेशिया की खाद्यान्न जरूरतों को पूरा करने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत का सबसे अधिक खाद्यान्न उत्पादक राज्य होने की दृष्टि से उत्तर प्रदेश से हमें अधिक अपेक्षाएं हैं. जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया.


सीएम ने कहीं ये बातें : राजदूत कृष्णमूर्ति का अभिनंन्दन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 करोड़ आबादी वाला उत्तर प्रदेश भारत में सबसे बड़ी आबादी का प्रदेश है. यह भारत का हृदय स्थल है. यह भारत की आध्यत्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का स्रोत है. भगवान राम की जन्मभूमि, श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि, महात्मा बुद्ध की जन्मभूमि और महापरिनिर्वाण स्थल इसी उत्तर प्रदेश में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों देश घनिष्ठ सांस्कृतिक एवं वाणिज्यिक संबंधों का दो सदियों से भी लंबा इतिहास साझा करते हैं. बाली और जकार्ता के उल्लेख हमारे पवित्र ग्रंथ रामायण में हैं. बाल्मीकि रचित रामायण में बाली, जकार्ता, सुमात्रा का प्रमुखता से उल्लेख है. इन क्षेत्रों से जुड़ना हर भारतीय के लिए उत्सकुता और आकांक्षा का विषय है. आखिर राम और बुद्ध की परंपरा से जुड़कर कौन भारतीय गौरवान्वित नहीं होगा.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में दीपोत्सव के विशेष आयोजन में प्रतिवर्ष हम इंडोनेशिया के रामलीला कलाकारों को आमंत्रित करते हैं. इंडोनेशिया तो हमारी विरासतों का निकटतम सहयोगी है. दोनों देशों के बीच सम्बंधों को नई ऊंचाई देने में हमारी साझा संस्कृति महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में शुगर और एथेनॉल का उत्पादन सर्वाधिक यहीं होता है. विभिन्न सब्जियों और फलों के उत्पादन में हम नम्बर एक हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडीओपी के माध्यम से बेरोजगारी दर को कम करने और एक्सपोर्ट को बढ़ाने में बड़ी मदद मिली है.
ये भी पढ़ें : अपर मुख्य सचिव ने जारी किया नोटिस, कहा- सभी चिकित्सक तबादले से पहले वाली जगह पर वापस आएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो चुका है. यहां से दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के लिए हवाई उड़ान शुरू करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जनवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं. इंडोनेशिया के उद्यमियों के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है. मुझे उम्मीद है कि इंडोनेशिया की ओर से सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर भारत में इंडोनेशिया की राजदूत इना एच. कृष्णमूर्ति ने शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर इंडोनेशिया और भारत, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मध्य संबंधों को और बेहतर करने के विषय में विचार-विमर्श किया गया. राजदूत कृष्णमूर्ति ने मुख्यमंत्री का अभिवादन करते हुए कहा कि मेरे नाम में ही कृष्णामूर्ति जुड़ा हुआ है, सो इस प्रदेश से गहरा लगाव होना स्वाभाविक ही है. हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश और इंडोनेशिया के बीच एक सीधी हवाई सेवा उपलब्ध हो तो हमें खुशी होगी. यह हवाई सेवा दोनों देशों के सम्बंधों को और बेहतर बनाने में सुगमता प्रदान करने वाली होगी.

राजदूत कृष्णमूर्ति ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश के बेहतरीन इनिशिएटिव ओडीओपी से प्रेरणा लेकर इंडोनेशिया के बाली में हमने 'वन विलेज वन प्रोडक्ट' कार्यक्रम शुरु किया है. इस प्रयास से ग्रास रूट लेबल पर इकोनॉमी में बूस्ट आया है. महिलाओं के लिए खासतौर पर शुरु की गई "मिशन शक्ति" के शानदार नतीजों का मैंने अनुभव किया है. अपने अनुभव साझा करते हुए राजदूत कृष्णमूर्ति ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में जिस तरह तरक्की कर रहा है, वह शानदार है.

मुझे जानकारी मिली है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश एक और एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करने जा रहा है. इसके लिए इंडोनेशिया की ओर से अग्रिम शुभकामनाएं. राजदूत कृष्णमूर्ति ने कहा कि इंडोनेशिया की खाद्यान्न जरूरतों को पूरा करने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत का सबसे अधिक खाद्यान्न उत्पादक राज्य होने की दृष्टि से उत्तर प्रदेश से हमें अधिक अपेक्षाएं हैं. जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया.


सीएम ने कहीं ये बातें : राजदूत कृष्णमूर्ति का अभिनंन्दन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 करोड़ आबादी वाला उत्तर प्रदेश भारत में सबसे बड़ी आबादी का प्रदेश है. यह भारत का हृदय स्थल है. यह भारत की आध्यत्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का स्रोत है. भगवान राम की जन्मभूमि, श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि, महात्मा बुद्ध की जन्मभूमि और महापरिनिर्वाण स्थल इसी उत्तर प्रदेश में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों देश घनिष्ठ सांस्कृतिक एवं वाणिज्यिक संबंधों का दो सदियों से भी लंबा इतिहास साझा करते हैं. बाली और जकार्ता के उल्लेख हमारे पवित्र ग्रंथ रामायण में हैं. बाल्मीकि रचित रामायण में बाली, जकार्ता, सुमात्रा का प्रमुखता से उल्लेख है. इन क्षेत्रों से जुड़ना हर भारतीय के लिए उत्सकुता और आकांक्षा का विषय है. आखिर राम और बुद्ध की परंपरा से जुड़कर कौन भारतीय गौरवान्वित नहीं होगा.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में दीपोत्सव के विशेष आयोजन में प्रतिवर्ष हम इंडोनेशिया के रामलीला कलाकारों को आमंत्रित करते हैं. इंडोनेशिया तो हमारी विरासतों का निकटतम सहयोगी है. दोनों देशों के बीच सम्बंधों को नई ऊंचाई देने में हमारी साझा संस्कृति महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में शुगर और एथेनॉल का उत्पादन सर्वाधिक यहीं होता है. विभिन्न सब्जियों और फलों के उत्पादन में हम नम्बर एक हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडीओपी के माध्यम से बेरोजगारी दर को कम करने और एक्सपोर्ट को बढ़ाने में बड़ी मदद मिली है.
ये भी पढ़ें : अपर मुख्य सचिव ने जारी किया नोटिस, कहा- सभी चिकित्सक तबादले से पहले वाली जगह पर वापस आएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो चुका है. यहां से दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के लिए हवाई उड़ान शुरू करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जनवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं. इंडोनेशिया के उद्यमियों के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है. मुझे उम्मीद है कि इंडोनेशिया की ओर से सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.