ETV Bharat / city

ICAI : रक्षित खेतान बने लखनऊ टॉपर, परीक्षा में इन होनहारों ने भी पाई सफलता

इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की जून 2022 में आयोजित फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. आईसीएआई (ICAI) लखनऊ चैप्टर सीएमए विकास श्रीवास्तव ने बताया कि पहले स्थान पर रक्षित खेतान, पूर्ती अग्रवाल दूसरे और तीसरे स्थान पर प्रबल गोंड रहे हैं.

प्रबल गोंड
प्रबल गोंड
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 3:10 PM IST

लखनऊ : इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की जून 2022 में आयोजित फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. लखनऊ में कुल 162 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें लखनऊ चैप्टर के 112 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में पास होकर राजधानी का गौरव और मान बढ़ाया है. आईसीएआई (ICAI) लखनऊ चैप्टर सीएमए विकास श्रीवास्तव ने बताया कि पहले स्थान पर रक्षित खेतान, पूर्ती अग्रवाल दूसरे और तीसरे स्थान पर प्रबल गोंड रहे हैं.


इन्होंने भी पाई सफलता : परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स में आदित्य सिंह, आदित्य कुमार वैश, अफ्फान अहमद, अग्रराज सिंह, आकांक्षा चंद कौशिक, आकाश चौरसिया, आकाश तिवारी, अखिल सिंह, अक्षत पांडेय, अशोक कुमार सिंह, जेहरा, अंकित प्रसाद, अंशिका गुप्ता, अंशिता सिंह, अंशुमन चतुर्वेदी, अंतरा चौधरी, अनुराग शर्मा, अनुष्का गुप्ता, अर्सलान, आरुशी सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, आयुष, विवेक, आयुष श्रीवास्तव, दीप्ति, धीरज कुमार पाल, दिव्यांश मिश्रा, दिव्यांश पांडे. इसके अलावा दिव्यांशी गुप्ता, इशिका बरनवाल, फैजान हुसैन सिद्दीकी, गौरव सिंह, गुरलीन, हर्ष, हर्षिता आर्य, जान्हवी, जान्हवी सिंह, कबीर अली खान, कार्तिकेय सिंह, कौशिकी गुप्ता, किशन यादव, किशन दुबे, आहना गुप्ता, क्षितिज राय, कुलदीप पाल, कुमार त्रियान, महज़बीन खातून, मनीष रज्जाक, मोहम्मद फरहान, मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी, मोहम्मद शाहज़ेब, मोहम्मद ताबीश, मोहम्मद मुस्तक़ीम खान, मोहम्मद असद खान.

यह भी पढ़ें : बहराइच में मदरसों के छात्र-छात्राओं ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

इसके अलावा नकुल सिंह, निहाल सिंह, निहाल तिवारी, ओम गुप्ता, परिधि गुप्ता, प्रबल गोंड, प्रगति राज, प्रतिभा गौतम, प्रियांशी खरे, पूर्ति अग्रवाल, पुष्कर कटियार, राहुल, सविता, राज वर्मा, राजदीप त्रिपाठी, रक्षा सेठ, साक्षी सिंह, सलोनी, सोनी, संकल्प श्रीवास्तव, सौम्या मौर्य, शहरयार खान, शांभवी सिंह, शिवम सिंह, शिवेंद्र विक्रम सिंह, सिद्धांत भदौरिया, सिद्धि भदौरिया, उत्कर्ष सिंह, वंशिका गर्ग, वसुंधरा, विजय कुमार तिवारी, याशिका श्रीवास्तव समेत अन्य शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की जून 2022 में आयोजित फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. लखनऊ में कुल 162 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें लखनऊ चैप्टर के 112 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में पास होकर राजधानी का गौरव और मान बढ़ाया है. आईसीएआई (ICAI) लखनऊ चैप्टर सीएमए विकास श्रीवास्तव ने बताया कि पहले स्थान पर रक्षित खेतान, पूर्ती अग्रवाल दूसरे और तीसरे स्थान पर प्रबल गोंड रहे हैं.


इन्होंने भी पाई सफलता : परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स में आदित्य सिंह, आदित्य कुमार वैश, अफ्फान अहमद, अग्रराज सिंह, आकांक्षा चंद कौशिक, आकाश चौरसिया, आकाश तिवारी, अखिल सिंह, अक्षत पांडेय, अशोक कुमार सिंह, जेहरा, अंकित प्रसाद, अंशिका गुप्ता, अंशिता सिंह, अंशुमन चतुर्वेदी, अंतरा चौधरी, अनुराग शर्मा, अनुष्का गुप्ता, अर्सलान, आरुशी सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, आयुष, विवेक, आयुष श्रीवास्तव, दीप्ति, धीरज कुमार पाल, दिव्यांश मिश्रा, दिव्यांश पांडे. इसके अलावा दिव्यांशी गुप्ता, इशिका बरनवाल, फैजान हुसैन सिद्दीकी, गौरव सिंह, गुरलीन, हर्ष, हर्षिता आर्य, जान्हवी, जान्हवी सिंह, कबीर अली खान, कार्तिकेय सिंह, कौशिकी गुप्ता, किशन यादव, किशन दुबे, आहना गुप्ता, क्षितिज राय, कुलदीप पाल, कुमार त्रियान, महज़बीन खातून, मनीष रज्जाक, मोहम्मद फरहान, मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी, मोहम्मद शाहज़ेब, मोहम्मद ताबीश, मोहम्मद मुस्तक़ीम खान, मोहम्मद असद खान.

यह भी पढ़ें : बहराइच में मदरसों के छात्र-छात्राओं ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

इसके अलावा नकुल सिंह, निहाल सिंह, निहाल तिवारी, ओम गुप्ता, परिधि गुप्ता, प्रबल गोंड, प्रगति राज, प्रतिभा गौतम, प्रियांशी खरे, पूर्ति अग्रवाल, पुष्कर कटियार, राहुल, सविता, राज वर्मा, राजदीप त्रिपाठी, रक्षा सेठ, साक्षी सिंह, सलोनी, सोनी, संकल्प श्रीवास्तव, सौम्या मौर्य, शहरयार खान, शांभवी सिंह, शिवम सिंह, शिवेंद्र विक्रम सिंह, सिद्धांत भदौरिया, सिद्धि भदौरिया, उत्कर्ष सिंह, वंशिका गर्ग, वसुंधरा, विजय कुमार तिवारी, याशिका श्रीवास्तव समेत अन्य शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.