लखनऊ: यूपी में सोना चांदी की दरें (gold silver prices in UP) लगातार बढ़-घट रही हैं. आज गुरुवार (18 अगस्त) को राजधानी लखनऊ में सोने के भाव में 10 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 47,990 है. बीते दिन यह भाव 48,000 रुपये था. वहीं, 24 कैरेट सोना में 10 ग्राम का भाव आज 52,520 रुपये है, जो 17 अगस्त को 52,530 रुपये था. लखनऊ में चांदी के रेट में भी हल्की गिरावट आई है. आज एक किलो चांदी का रेट 57,600 है. वहीं, यह दाम कल 57,800 था. चांदी के दाम में 200 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप