लखनऊ : ऊर्जा विभाग की तरफ से सोमवार से सात दिन का समाधान सप्ताह शुरू किया गया है. पहले दिन उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) नादरगंज 33/11 केवी उपकेंद्र सेस प्रथम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए.
उन्होंने समाधान शिविर के संबंध में उपकेंद्र से संबंधित पूरे क्षेत्र में टीम लगाकर उपभोक्ताओं को शिविर के संबंध में सूचित करने को कहा. जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ ले सकें. इस दौरान उन्होंने पाया कि ज्यादा बिजली खपत, ज्यादा बिल संबंधी, मीटर लगाने, स्मार्ट मीटर, डिस्कनेक्शन, लो वोल्टेज आदि से संबंधित दर्जन भर उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायत का समाधान कराया. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत समाधान सप्ताह के दौरान लगाए जा रहे सभी शिविरों में जाकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं और अधिक से अधिक इसका लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में चलाए जा रहे विद्युत समाधान सप्ताह के दौरान प्रत्येक 33/11केवी उपकेंद्र पर शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां पर उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया जाएगा. इस दौरान नादरगंज प्रथम उपकेन्द्र के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
समाधान सप्ताह में उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हो सके इसके लिए ऊर्जा मंत्री की तरफ से बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों को नोडल अफसर बनाया गया है. बाकायदा 16 अधिकारी अलग-अलग जिलों के लिए तैनात किए गए हैं, जिनमें पावर काॅरपोरेशन के एमडी, उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन लिमिटेड के एमडी समेत कई मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस का डिजिटल वॉलेंटियर सी प्लान ऐप बनेगा मददगार, जानिये कैसे करेगा काम