ETV Bharat / city

बिजली उपभोक्ता बने साइबर क्रिमिनल का सॉफ्ट टारगेट, पावर कारपोरेशन ने किया आगाह - लखनऊ में साइबर अपराध

यूपी में साइबर अपराधी ज़्यादा सक्रिय हो गये हैं. वो बकाया बिजली बिल के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं को कॉल करते हैं और उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर देते हैं.

etv bharat
cyber thugs in luckow
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 7:59 AM IST

लखनऊ: साइबर ठगों ने अब बिजली उपभोक्ताओं को अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया है. बकाया बिजली बिल के नाम पर वो उपभोक्ताओं के खातों से रकम उड़ा दे रहे हैं. यूपी पावर कारपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है. कॉरपोरेशन ने कहा है कि बिजली बिलों का भुगतान तय मानक वाले काउंटर्स पर ही किया जाए.


बिजली उपभोक्ताओं को बरगला रहे साइबर ठग
जन शिकायतों के बाद यूपी पावर कारपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए कहा है कि बिजली उपभोक्ताओं को धोखेबाजों की ओर से ऐसे कॉल और मैसेज किए जा रहे हैं, जिससे बिजली बिल जमा करने पर कनेक्शन काटने की धमकी के साथ उपभोक्ताओं को दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जाता है. इस तरह के कॉल और मैसेज आने के बाद उपभोक्ता विभाग से संपर्क न करके, उनके बहकावे में आ जा रहे हैं. इस कारण उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है. साइबर ठग इन उपभोक्ताओं के बैंक खातों से मोटी रकम निकाल ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पिता की पिस्टल से खेल रहे दो मासूम भाइयों से दबा ट्रिगर, गोली लगने से छोटे भाई की मौत


UPPCLT अथवा UPPCLA से भेज गए SMS पर उपभोक्ता जमा करें बकाया बिल
उप्र पावर कारपोरेशन का कहना है कि विभाग ने उपभोक्ताओं को बिजली का बकाया बिल जमा करने के लिए UPPCLT अथवा UPPCLA हाइड्रो से ही एसएमएस भेजे जाते हैं. इसके अलावा विद्युत विभाग के काउंटर, जन सुविधा केंद्र, विभागीय वेबसाइट या BBPS के उपलब्ध अधिकृत बिल भुगतान माध्यम से बिजली के बिल का भुगतान करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: साइबर ठगों ने अब बिजली उपभोक्ताओं को अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया है. बकाया बिजली बिल के नाम पर वो उपभोक्ताओं के खातों से रकम उड़ा दे रहे हैं. यूपी पावर कारपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है. कॉरपोरेशन ने कहा है कि बिजली बिलों का भुगतान तय मानक वाले काउंटर्स पर ही किया जाए.


बिजली उपभोक्ताओं को बरगला रहे साइबर ठग
जन शिकायतों के बाद यूपी पावर कारपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए कहा है कि बिजली उपभोक्ताओं को धोखेबाजों की ओर से ऐसे कॉल और मैसेज किए जा रहे हैं, जिससे बिजली बिल जमा करने पर कनेक्शन काटने की धमकी के साथ उपभोक्ताओं को दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जाता है. इस तरह के कॉल और मैसेज आने के बाद उपभोक्ता विभाग से संपर्क न करके, उनके बहकावे में आ जा रहे हैं. इस कारण उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है. साइबर ठग इन उपभोक्ताओं के बैंक खातों से मोटी रकम निकाल ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पिता की पिस्टल से खेल रहे दो मासूम भाइयों से दबा ट्रिगर, गोली लगने से छोटे भाई की मौत


UPPCLT अथवा UPPCLA से भेज गए SMS पर उपभोक्ता जमा करें बकाया बिल
उप्र पावर कारपोरेशन का कहना है कि विभाग ने उपभोक्ताओं को बिजली का बकाया बिल जमा करने के लिए UPPCLT अथवा UPPCLA हाइड्रो से ही एसएमएस भेजे जाते हैं. इसके अलावा विद्युत विभाग के काउंटर, जन सुविधा केंद्र, विभागीय वेबसाइट या BBPS के उपलब्ध अधिकृत बिल भुगतान माध्यम से बिजली के बिल का भुगतान करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.