लखनऊ : दिल्ली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ कई बैठकें कीं. इस दौरान कई विभागों की योजनाओं पर चर्चा करते हुए केंद्र से सहयोग को लेकर विस्तार से बातचीत की गई. जानकारी के अनुसार, दिल्ली दौरे पर CM योगी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की.
इस दौरान बृज क्षेत्र विकास को लेकर CM योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से चौरासी कोस परियोजना, ब्रज तीर्थ पथ परियोजना (52 कि.मी), गोवर्धन कनेक्ट परियोजना (72 कि.मी) को लेकर विस्तृत चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मथुरा-वृंदावन रेल लाइन पर लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम (LRTS) के निर्माण और मथुरा जंक्शन पर टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर निर्माण पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें : संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए यह दिशा-निर्देश
इसी तरह CM योगी ने केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल से वृंदावन-मथुरा-गोकुल को जोड़ते हुए यमुना नदी पर जलमार्ग को विकसित किये जाने को लेकर की चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी.किशन रेड्डी से बृज क्षेत्र में पौराणिक व ऐतिहासिक धरोहरों के पुनरुद्धार व पुनर्प्रतिष्ठा करने के सम्बंध में भी चर्चा की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप