ETV Bharat / city

टास्क फोर्स ने 'मिशन प्रेरणा' का किया प्रजेंटेशन, मुख्य सचिव कही ये बात... - lucknow latest news

राजधानी लखनऊ में शनिवार को गठित टास्क फोर्स ने मुख्य सचिव के सामने 'मिशन प्रेरणा' के संबंध में कार्यक्रम का प्रजेंटेशन किया. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए मिशन प्रेरणा कार्यक्रम का पूरा उपयोग करने को कहा है.

lucknow news
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी.
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 4:52 PM IST

लखनऊ: बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर शनिवार को गठित टास्क फोर्स की बैठक की गई. ये बैठक मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में टास्क फोर्स के अधिकारियों ने मिशन प्रेरणा कार्यक्रम का प्रजेंटेशन किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए मिशन प्रेरणा कार्यक्रम का पूरा उपयोग किया जाए.

मुख्य सचिव राजन कुमार तिवारी ने बताया कि मिशन प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत 10 हस्तक्षेप लर्निंग कार्यक्रम का संचालन किया जाना है. उन्होंने बेसिक शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम की विसंगतियां दूर करने को कहा है. वहीं टास्क फोर्स के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि शिक्षकों को समर्थन देने के लिए सपोर्ट सुपरविजन एवं शिक्षक संकुल, हस्त पुस्तिका उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. साथ ही ऑनलाइन प्रशिक्षण के जरिए अध्यापकों की क्षमता संवर्धन, पाठ योजना एवं प्रिंट सामग्री, कक्ष रूपांतरण का काम, विद्यालयों में अवस्थापना सुधार के लिए ऑपरेशन कायाकल्प, पूर्व प्राथमिक शिक्षा में सुधार, अध्यापकों के सेवा प्रकरणों के लिए मानव संपदा पोर्टल, छात्रों का आधार नामांकन, दिव्यांग बच्चों तथा स्कूल से बाहर के बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा और बेहतर प्रबंधन के लिए विद्यालयों के संविलियन (विलय) पर काम किया जा रहा है.

वहीं मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी प्रेरणा मिशन कार्यक्रम के तहत अधिकारियों का प्रेजेंटेशन देखकर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता परक शिक्षा एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार, राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

लखनऊ: बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर शनिवार को गठित टास्क फोर्स की बैठक की गई. ये बैठक मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में टास्क फोर्स के अधिकारियों ने मिशन प्रेरणा कार्यक्रम का प्रजेंटेशन किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए मिशन प्रेरणा कार्यक्रम का पूरा उपयोग किया जाए.

मुख्य सचिव राजन कुमार तिवारी ने बताया कि मिशन प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत 10 हस्तक्षेप लर्निंग कार्यक्रम का संचालन किया जाना है. उन्होंने बेसिक शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम की विसंगतियां दूर करने को कहा है. वहीं टास्क फोर्स के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि शिक्षकों को समर्थन देने के लिए सपोर्ट सुपरविजन एवं शिक्षक संकुल, हस्त पुस्तिका उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. साथ ही ऑनलाइन प्रशिक्षण के जरिए अध्यापकों की क्षमता संवर्धन, पाठ योजना एवं प्रिंट सामग्री, कक्ष रूपांतरण का काम, विद्यालयों में अवस्थापना सुधार के लिए ऑपरेशन कायाकल्प, पूर्व प्राथमिक शिक्षा में सुधार, अध्यापकों के सेवा प्रकरणों के लिए मानव संपदा पोर्टल, छात्रों का आधार नामांकन, दिव्यांग बच्चों तथा स्कूल से बाहर के बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा और बेहतर प्रबंधन के लिए विद्यालयों के संविलियन (विलय) पर काम किया जा रहा है.

वहीं मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी प्रेरणा मिशन कार्यक्रम के तहत अधिकारियों का प्रेजेंटेशन देखकर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता परक शिक्षा एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार, राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.