ETV Bharat / city

जेपी नड्डा ने बीजेपी के मिशन 2022 का खींचा खाका, कल से शुरू होगा विशेष अभियान

यूपी भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है. भाजपा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक महापुरुषों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता एवं माल्यार्पण कार्यक्रम करेगी.

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 2:04 AM IST

जेपी नड्डा
जेपी नड्डा

लखनऊ: पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को संगठन और सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करके आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की और दिशा निर्देश भी दिए. 10 अगस्त से 20 अगस्त तक 403 विधानसभाओं की बैठक होंगी. 23 अगस्त को बूथ विजय अभियान की शुरुआत होगी. पार्टी पंडित दिन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को मंडल पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन करेगी.


पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को लखनऊ पहुंचे. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित किया. इसके तुरंत बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं के पार्टी प्रभारियों के साथ बैठक की. इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के बाद नड्डा भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने योगी सरकार के मंत्रियों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बातचीत की.

आखिरी में कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह शामिल हुए. विधानसभा चुनाव को लेकर पूरा रोड मैप तैयार किया गया. आगे आने वाले समय में भाजपा उसी आधार पर काम करेगी.

ये भी पढ़ें- पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर पति ने खुद को गोली मारकर दी जान?

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि सुबह से महत्वपूर्ण बैठकें चली हैं. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखनऊ में हैं. आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई है. सभी वरिष्ठ मंत्री, सांसद, पदाधिकारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी इस बैठक में शामिल हुए थे. सरकार और संगठन से आए सुझाव नोट किए गए. विजय बूथ अभियान सबसे महत्वपूर्ण विषय रहा. 25 सितंबर को पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन होगा.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा योगी के मंत्रियों के साथ भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. उन्होंने मंत्रियों से पूछा कि 2022 का चुनाव कैसे जीता जाएगा. मंत्रियों की तरफ से सुझाव दिए गए. नड्डा ने सभी मंत्रियों से सीधे कहा कि वह अपने विभागों से जुड़ी सरकार की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करें. अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ ही प्रभार वाले जिलों पर ध्यान केंद्रित करें, ताकि किसी भी स्तर पर सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने में कोई चूक न हो. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने भी योगी सरकार के सभी मंत्रियों से मुलाकात करके फीडबैक ली थी.

ये भी पढ़ें- सिगरेट नहीं लाना पड़ा महंगा, दबंगों ने दो बच्चों के पिता को मौत के घाट उतारा

यूपी भाजपा के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार कि सुबह 10.40 बजे आगरा पहुंचेंगे. वो आगरा के ताज विलास में 11 बजे जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, पार्टी की क्षेत्रीय टीम और क्षेत्रीय मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह यहीं पर विधायकों एवं विधान पार्षदों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 3 बजे अड्डा आगरा में ही होटल एस एन जी गोल्ड में कोरोनावायरस सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसमें कई नामी चिकित्सक भी शामिल होंगे.

लखनऊ: पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को संगठन और सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करके आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की और दिशा निर्देश भी दिए. 10 अगस्त से 20 अगस्त तक 403 विधानसभाओं की बैठक होंगी. 23 अगस्त को बूथ विजय अभियान की शुरुआत होगी. पार्टी पंडित दिन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को मंडल पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन करेगी.


पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को लखनऊ पहुंचे. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित किया. इसके तुरंत बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं के पार्टी प्रभारियों के साथ बैठक की. इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के बाद नड्डा भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने योगी सरकार के मंत्रियों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बातचीत की.

आखिरी में कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह शामिल हुए. विधानसभा चुनाव को लेकर पूरा रोड मैप तैयार किया गया. आगे आने वाले समय में भाजपा उसी आधार पर काम करेगी.

ये भी पढ़ें- पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर पति ने खुद को गोली मारकर दी जान?

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि सुबह से महत्वपूर्ण बैठकें चली हैं. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखनऊ में हैं. आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई है. सभी वरिष्ठ मंत्री, सांसद, पदाधिकारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी इस बैठक में शामिल हुए थे. सरकार और संगठन से आए सुझाव नोट किए गए. विजय बूथ अभियान सबसे महत्वपूर्ण विषय रहा. 25 सितंबर को पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन होगा.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा योगी के मंत्रियों के साथ भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. उन्होंने मंत्रियों से पूछा कि 2022 का चुनाव कैसे जीता जाएगा. मंत्रियों की तरफ से सुझाव दिए गए. नड्डा ने सभी मंत्रियों से सीधे कहा कि वह अपने विभागों से जुड़ी सरकार की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करें. अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ ही प्रभार वाले जिलों पर ध्यान केंद्रित करें, ताकि किसी भी स्तर पर सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने में कोई चूक न हो. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने भी योगी सरकार के सभी मंत्रियों से मुलाकात करके फीडबैक ली थी.

ये भी पढ़ें- सिगरेट नहीं लाना पड़ा महंगा, दबंगों ने दो बच्चों के पिता को मौत के घाट उतारा

यूपी भाजपा के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार कि सुबह 10.40 बजे आगरा पहुंचेंगे. वो आगरा के ताज विलास में 11 बजे जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, पार्टी की क्षेत्रीय टीम और क्षेत्रीय मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह यहीं पर विधायकों एवं विधान पार्षदों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 3 बजे अड्डा आगरा में ही होटल एस एन जी गोल्ड में कोरोनावायरस सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसमें कई नामी चिकित्सक भी शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.