लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि समाजवादी पार्टी की जनसभाओं में उमड़ते जनसैलाब और विपक्ष में बढ़ती स्वीकार्यता के चलते भाजपा खेमे में खलबली मची हुई है. उत्तर प्रदेश में भाजपा की जमीन खिसक चुकी है. यह सच सभी को दिखाई देने लगा है. हार के डर से भाजपा नेतृत्व बौखलाया हुआ है. बीजेपी सरकार अब साजिशों पर उतर आई है. सीबीआई, ईडी, आईटी का ही अब उसे सहारा रह गया है, क्योंकि जनता ने तो उनको पहले से ही खारिज कर दिया है.
अखिलेश ने कहा कि भाजपा अपना जनसमर्थन खोने से डरी हुई है, इसलिए तथ्यहीन झूठे और भ्रामक प्रचार की आड़ में राजनीति करना चाहती है. भाजपा ने अपने पूरे कार्यकाल में जनहित का कोई काम नहीं किया. एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया. अस्पतालों का शिलान्यास और लोकार्पण कर दिया, पर उनमें चिकित्सा की कोई व्यवस्था नहीं की. एम्बुलेंस सेवा 108, महिलाओं के लिए 102 सेवा और 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन सब बर्बाद कर दी गईं.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार की संवेदनहीनता के फलस्वरूप हजारों लोगों की मौत अस्पतालों में इलाज, दवा और आक्सीजन के अभाव में हो गई. आम जनता को डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस सहित खाने-पीने की चीजों की महंगाई याद है. दलितों, पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ आरक्षण को लेकर जो साजिश की गयी, वो उनको याद है. नौजवानों को लैपटाप, टेबलेट देने का वादा झूठा साबित हुआ.भाजपा ने खुद अपने संकल्प पत्र को ही कूड़े के ढेर में फेंक दिया.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही. इस सरकार ने फर्जी एनकाउंटर और पुलिस हिरासत में मौतों का रिकार्ड बनाया है. महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म के मामले थम नहीं रहे हैं. सच तो यह है कि भाजपा ने अपनी कोई योजना नहीं चलाई, समाजवादी पार्टी के कामों को ही अपना बता रही है. वो केवल षडयंत्र, अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार ही करती रही. प्रदेश की जनता इसे भूल नहीं सकती. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर कर, अपना हिसाब चुकता करेगी. समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप