लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़े हैं, लोगों के जान-माल को हमेशा खतरा रहता है. प्रदेश में बहन-बेटियों को अपमानित किया जा रहा है. भाजपा सरकार का 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान निरर्थक साबित हुआ है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अपनी एक भी योजना लागू नहीं की है. समाजवादी पार्टी के कामों को ही भाजपा अपना बता रही है. इस सच्चाई को जनता जानती है. जनता झूठ और नफरत फैलाने वाली भाजपाई राजनीति को सफल नहीं होने देगी.
विवेकानंद जयंती पर होंगे युवा कार्यक्रम
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी 12 जनवरी को प्रदेश स्तर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस दिन प्रदेश के सभी जनपदों के गांवों एवं नगरों सहित महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में घेरा बनाकर युवाओं से सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा-गोष्ठियां होंगी. समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी युवा घेरा कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाएंगे.
युवा घेरा कार्यक्रम में कार्यकर्ता करेंगे मुद्दों की बात
युवा घेरा कार्यक्रम में मंहगी होती शिक्षा, बेरोजगारी, युवाओं पर फर्जी केस तथा निर्दोषों पर लगी एनएसए, पूंजीनिवेश का अभाव और फैक्ट्रियों में बंदी के साथ छंटनी, सरकारी भर्तियों में धांधली, महिलाओं-बच्चियों से दुष्कर्म, ध्वस्त कानून व्यवस्था, शिक्षा क्षेत्र में राजनीतिक हस्तक्षेप, छात्रसंघो के चुनाव, शिक्षा संस्थाओं में खास विचारधारा का प्रचार, मंहगी फीस, आनलाइन शिक्षा में विसंगतियां, गरीब पिछड़े और अनुसूचित जाति के छात्रों की उपेक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
बुलंदशहर जाएगी सपा की जांच कमेटी
अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जहरीली शराब से हुई मौतों की जांच के लिए 13 सदस्यीय जांच कमेटी 11 जनवरी को बुलंदशहर जाएगी. कमेटी घटना की जांच कर अपनी रिपोर्ट सपा मुखिया को प्रस्तुत करेगी. बता दें कि अखिलेश यादव लगातार प्रदेश व केंद्र सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तो तभी किसानों के मुद्दे पर घेर रह रहे हैं.