लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए पशु आश्रय स्थल केंद्र की स्थापना की, लेकिन आवारा पशु खेतों की जगह नेशनल हाइवे पर नजर आ रहे हैं. जिनसे आये-दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं . ये जानवर कभी भी हाइवे पर चले आते हैं जिनसे टकरा कर बाइक सवार घायल हो जाते हैं.
जानिए पूरा मामला .
- योगी सरकार ने पशु आश्रय स्थल के लिए करोड़ों रुपए बजट में दिए.
- किसानों को आवारा पशुओं से होने वाली समस्याओं से अब छुटकारा मिल सकेगा.
- आवारा पशु नेशनल हाइवे पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं का सबब बनतें हैं.
- राजधानी को जोड़ने वाले रायबरेली के नेशनल हाइवे पर आवारा पशुओं ने जमावड़ा लगा रखा है .
- जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
- आए दिन इन पशुओं की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं.
- जानवर स्थानीय लोगों के है जो खेतों में पानी होने की वजह से उन्हें सड़क किनारे लेकर आते हैं .
जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए भोलानाथ कनौजिया खंड विकास अधिकारी ने कहा कि जो पशुपालक अपने जानवरों को खुला छोड़ देते हैं उन पर भी कार्रवाई अवश्य रूप से की जाएगी .
भोलानाथ कनौजिया , खंड विकास अधिकारी मोहनलालगंज