ETV Bharat / city

महिला के मुंह में भरी मिर्च फिर चापड़ से किया हमला, लगे डेढ़ सौ से ज्यादा टांके - Woman attacked in Kanpur

बादशाही नाका थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. युवक पर उधारी का पैसा मांगने पर महिला पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. आरोप है कि युवक ने पहले महिला के मुंह में मिर्च भरी फिर चापड़ से हमला कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 9:55 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 10:03 PM IST

कानपुर : बादशाही नाका थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. युवक पर उधारी का पैसा मांगने पर महिला पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. आरोप है कि युवक ने पहले महिला के मुंह में मिर्च भरी फिर चापड़ से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है घायल महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला को डेढ़ सौ से ज्यादा टांके लगे हैं. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.

परिजनों के अनुसार, रावतपुर निवासी निधि पांडे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती है. बादशाही नाका थाना क्षेत्र के हालसी रोड स्थित हॉलीडे होटल के संचालक अरविंद सिंह राठौर ने एक प्रॉपर्टी के हिसाब किताब के लिए होटल में बुलाया था. पैसे के लेनदेन को लेकर निधि पांडे और अरविंद सिंह राठौर के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि अरविंद ने निधि पांडे को बंधक बनाकर टॉर्चर करना शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने पहले महिला के मुंह में मिर्च भर दी. महिला के शोर मचाने पर चापड़ से कई वार कर दिए. शोर सुनने के बाद आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए.

ज्वाइंट सीपी, आनंद प्रकाश तिवारी

यह भी पढ़ें : गोरखपुर और वाराणसी में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध, फाड़े पोस्टर

प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल निधि पांडे को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान डॉक्टरों की टीम ने डेढ़ सौ से ज्यादा टांके निधि के शरीर में लगाए हैं. घायल निधि पांडे की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेने के बाद जांच शुरू की है. ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है, कार्रवाई की जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर : बादशाही नाका थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. युवक पर उधारी का पैसा मांगने पर महिला पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. आरोप है कि युवक ने पहले महिला के मुंह में मिर्च भरी फिर चापड़ से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है घायल महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला को डेढ़ सौ से ज्यादा टांके लगे हैं. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.

परिजनों के अनुसार, रावतपुर निवासी निधि पांडे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती है. बादशाही नाका थाना क्षेत्र के हालसी रोड स्थित हॉलीडे होटल के संचालक अरविंद सिंह राठौर ने एक प्रॉपर्टी के हिसाब किताब के लिए होटल में बुलाया था. पैसे के लेनदेन को लेकर निधि पांडे और अरविंद सिंह राठौर के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि अरविंद ने निधि पांडे को बंधक बनाकर टॉर्चर करना शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने पहले महिला के मुंह में मिर्च भर दी. महिला के शोर मचाने पर चापड़ से कई वार कर दिए. शोर सुनने के बाद आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए.

ज्वाइंट सीपी, आनंद प्रकाश तिवारी

यह भी पढ़ें : गोरखपुर और वाराणसी में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध, फाड़े पोस्टर

प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल निधि पांडे को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान डॉक्टरों की टीम ने डेढ़ सौ से ज्यादा टांके निधि के शरीर में लगाए हैं. घायल निधि पांडे की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेने के बाद जांच शुरू की है. ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है, कार्रवाई की जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 11, 2022, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.