कानपुर देहात : यूपी में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण का नामांकन प्रतिक्रिया जारी है. पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तेज है. ये नामांकन प्रतिक्रिया जनपद कानपुर देहात के माती मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में चल रही है. सभी पार्टी के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन कर रहे हैं. देखा जाए तो मुख्यालय परिसर तक आने के लिए आम लोगों से लेकर प्रत्याशियों तक को भारी चेकिंग का सामना करना पड़ता है.
इस दौरान अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र (Akbarpur Rania Assembly Constituency) के बीएसपी प्रत्याशी विनोद पाल (BSP candidate Vinod Pal) अपना नामांकन भरने माती मुख्यालय पहुंचे थे. उनके द्वारा आदर्श आचार सहिंता की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी. यहां तक कि कोविड 19 के नियमों को भी नेता जी भूल गए, जब देखा कि मीडिया के कैमरे चलाने लगे तो वो और उनके समर्थकों ने मास्क लगाना शुरु कर दिया. वे अपनी गाड़ी में पार्टी का झंडा लगाकर नामांकन करने पहुचे थे.
इसे भी पढ़ेंः बीएसपी प्रत्याशी डॉ विवेक बोले- वर्तमान राजनीति का चश्मा बहुत गंदा हो गया है...
वहीं, पर अहम सवाल ये उठता है कि क्या उन्हें बेरिकेटिंग पर लगी पुलिस ने नहीं रोका, जो अपनी गाड़ी में बीएसपी पार्टी का झंडा लगाकर मुख्यालय परिसर तक बिना किसी रोक-टोक के पहुंच गए. वहीं, इस पूरे मामले में जब ETV BHARAT की टीम ने डियूटी पर लगे सीओ आशा पाल से सवाल किया कि आदर्श आचार संहिता लागू है और जगह- जगह पर पुलिस ने बेरिकेटिंग कर रखी है. आम इंसान भी बिना चेकिंग के मुख्यालय परिसर तक नहीं आ सकता है तो गाड़ी में प्रत्याशी पार्टी का झंडा लगाकर यहां तक कैसे पहुच गये, तो सीओ साहेब ने जवाब दिया कि अच्छी बात है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप