झांसी: जिले में माताटीला बांध से पानी छोड़े जाने के कारण बेतवा नदी में आई बाढ़ आज भी कम नही हुई है. लगभग 4405638.41 लाख क्यूसिक पानी छोड़े जाने पर बरुआसागर थाना क्षेत्र का उज्यान गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया है. वहीं, गांव में पानी आ जाने से गांव टापू बन गया है. बेतवा नदी के समीप बसे उज्यान गांव में बाढ़ के पानी के साथ 5 से 7 मगरमच्छ घुस आए हैं. इससे गांव में दहशत का माहौल है.
माताटीला बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. बांध के पूरे 23 गेट खोल दिए गए हैं. इसकी वजह से 5 हजार की आबादी वाला उज्यान गांव के मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है. यहां लोगों के घरों में 4 फिट तक पानी भर गया है. खेत पूरी तरह डूब चुके हैं. किसानों की लाखों रुपये की खेती बर्बाद हो गयी है. आफत बनकर आया बाढ़ का पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. गांव के ज्यादातर घरों में पानी घुस गया है. घरों में रखा सारा सामान डूब जाने से लोगों का काफी नुकसान हुआ है. गांव के लोग शाम होते ही मगरमच्छ आने के डर से बच्चों को गांव के ऊपरी हिस्से में सुरक्षित पहुंचा देते हैं.
गांव की ही रहने वाली रामकुमारी ने बताया कि, घर में पानी घुस जाने से घर के अंदर रखा सारा अनाज पानी में डूब गया. घर के बर्तन बह गए. खाना बनाने में भी काफी दिक्कतें आ रही हैं. वहीं, राजपाल बुंदेला ने कहा कि, बाढ़ का पानी गांव में आने से सबसे ज्यादा परेशानी बीमार मरीजों को होती है. बीमार मरीजों को ट्रेक्टर या फिर चारपाई पर ले जाया जाता है.
इसे भी पढ़े-यमुना नदी में अचानक सामने आया बहुत बड़ा मगरमच्छ, जानें फिर क्या हुआ?
लगभग 4 दिन से गांव में पानी भरा हुआ है. पानी के सहारे उज्यान गांव में मगरमच्छ घुस आए हैं. इनका भय दिन रात गांव के लोगों में बना रहता है. इससे गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गांव के दोनों मुख्य मार्ग पानी की वजह से बाधित हो चुके हैं. शासन प्रशासन की तरफ से अब तक किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है. गांव में पानी भरने का सबसे बड़ा कारण यहां पर बनाया गया पुल है. विरोध करने के बाद भी इसे नीचे बना दिया गया है. इसकी वजह से हर बरसात में गांव में यह समस्या खड़ी हो जाती है.
यह भी पढ़े-फिरोजाबाद में सड़क पर दिखा मगरमच्छ, सहम गए ग्रामीण