बस्ती : बीते दिनों प्रदेश में NCRB ने महिलाओं को खिलाफ होने वाले शोषण को लेकर आंकड़े जारी किये. जिसमें बताया गया कि महिलाओं से अपराध के मामले में कमी आई है. वहीं इन आंकड़ों पर विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लिया. ऐसा ही एक मामला बस्ती जिले में सामने आया जो दावों की पोल खोल रहा है. इलाके में रहने वाली युवती के साथ पहले तो दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. आरोप है कि रेप का मुकदमा वापस न लेने पर युवती पर मंगलवार को चाकुओं से हमला कर दिया गया. युवती का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल, कप्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ नौ महीने पहले दुष्कर्म की वारदात हुई. घटना की जानकारी युवती ने अपने परिवार वालों को दी. जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मामले की गंभीरता को समझते हुए एफआईआर दर्ज की. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. परिजन बेटी को न्याय दिलाने के लिये न्यायालय में पेश होते रहे. आरोप है कि इस बात से नाराज युवक के घरवालों ने घर में घुसकर युवती पर चाकूओं से हमला कर दिया. घायल युवती को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है.
पीड़िता की मां ने बताया कि एक युवक ने बलात्कार कर मेरी लड़की को फेंक दिया था. किसी तरह दवा कराकर उसकी हम लोगों ने उसकी जान बचाई. जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसमें एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, जो लगातार मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहा है. जिसके बाद हम लोगों ने सुलह करने से इंकार कर दिया था. जिसकी बाद आरोपियों ने मेरी बेटी पर चाकुओं से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें : गाजीपुर कोर्ट में पेशी पर पहुंचा माफिया डॉन बृजेश सिंह
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार सुबह ही बस्ती कोतवाली को यह सूचना मिली कि कप्तानगंज के रहने वाली एक युवती को पेट में चाकू मारा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली. पूछताछ में पता चला कि इस युवती के साथ पहले भी घटना हो चुकी है. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, फिलहाल लड़की का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली