गोरखपुर: गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज (Gorakhpur BRD Medical College) के प्राइवेट वार्ड के बाहर से शनिवार को दो बच्चे गायब हो गए थे. बच्चे की उम्र 6 साल है और बच्ची 7 साल की बताई जा रही है. दोनों बच्चों की मां का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. इसलिए दोनों बच्चों को लेकर उनकी नानी रैन बसेरा में एक सप्ताह से रह रही थी.
बच्चों के गायब होने की खबर के बाद पुलिस ने मेडिकल कॉलेज परिसर के आस-पास के गांवों में तलाश शुरू की. लेकिन बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. वहीं, पुलिस ने सोशल मीडिया पर दोनों बच्चों की फोटो शेयर कर लोगों से मदद मांगी है.
बिहार के रामनगर थाना क्षेत्र (Ramnagar police station Bihar) निवासी राजू गौड़ की पत्नी प्रमिला देवी (35 वर्ष) दो बच्चों की मां है. बेटा गोलू 6 साल का है और बेटी संगीता 7 साल की है. प्रमिला की तबीयत खराब होने पर उसकी की मां सदरून पत्नी जाफर ने इलाज के लिए उसे एक हफ्ते पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. प्रमिला की आत का आपरेशन हुआ था. इसलिए दोनों बच्चे अपनी नानी सदरून के पास रहते थे.
पढ़ें- अलीगढ़ में चार करोड़ की अवैध दवाइयां जब्त, किराए के मकान में चल रहा था अवैध व्यापार
सदरून ने बताया, उनकी बेटी ने लव मैरिज की थी. शादी और दो बच्चों के पैदा होने के बाद उसका पति राजू एक दूसरी लड़की को लेकर भाग गया था. सदरून ही अपनी बेटी और उसके बच्चों की देखभाल करती है और दोनों बच्चों को लेकर बीआरडी में स्थित रैन बसेरा में रहती थी. शनिवार की सुबह वह बच्चों को सुला कर वार्ड में भर्ती बेटी के पास चली गई थीं. दोपहर बाद जब बच्चों के पास वापस आईं तो दोनों बच्चे वहां नहीं मिले. नानी सदरून ने कुछ देर तक बच्चों को आसपास तलाश किया. उसके बाद मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों का फोटो हासिल कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. फिलहाल पुलिस टीम बनाकर मेडिकल कॉलेज परिसर और आसपास के गांव में बच्चों की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें- जल्द ट्रेनों में बहाल हो सकता है सीनियर सिटीजन का कोटा, रेलवे कर रहा है विचार