बरेली: जिले फरीदपुर तहसील क्षेत्र निवासी बाबू खान को फाइटर मुर्गा पालने का शौक है. बाबू खान ने अपने इस शौक को अपना व्यवसाय बनाया और अब उन्होंने अलग-अलग नस्ल के सैंकड़ों फाइटर मुर्गे पाल रखे हैं, जिसे खरीदने देशभर से लोग आते हैं.
देशभर से आते हैं फाइटर मुर्गों के खरीदार
जिले के फरीदपुर तहसील क्षेत्र के रहने वाले बाबू खान गांव के प्रधान रह चुके हैं. अपने इस शौक के बारे में उन्होंने बताया कि दस साल पहले बाबू खान जब गांव में प्रधान थे, तब उन्होंने एक फाइटर मुर्गा बाजार में देखा था और उस समय फाइटर मुर्गों की एक जोड़ा खरीद लिया. देखते ही देखते आज दस साल हो गए और वो फाइटर मुर्गों के इस शौक में इतने रम गए कि उन्होंने अपना पूरा ध्यान इसी काम पर केंद्रित कर दिया. 100 से अधिक फाइटर मुर्गे आज बाबू खान के पास हैं. इन फाइटर मुर्गों की मांग यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है. यही वजह है कि देश के अलग अलग राज्यों से भी लोग उनके यहां फाइटर मुर्गों को खरीदने आते हैं.
अलग-अलग नस्ल के हैं फाइटर मुर्गे
बाबू बताते हैं कि उनके पास गलुआ, जावा, लाखा, कासनी, घूमर जावा, मादी परा काला, समेत काला जावा नस्ल के फाइटर मुर्गे हैं. जगज जगह टूर्नामेंट लगते हैं जहां फाइटर मुर्गे अपना दमखम दिखाते हैं. राजस्थान से फाइटर मुर्गा खरीदने आए शख्स ने बताया कि यहां के मुर्गे अच्छी किस्म के होते हैं और यहां से मुर्गा खरीदकर अपने राज्य में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं.