ETV Bharat / city

फाइटर मुर्गे के शौक ने बाबू खान को बनाया बिजनेसमैन - bareilly news

बरेली जिले के फरीदपुर तहसील क्षेत्र निवासी बाबू खान फाइटर मुर्गे पालते हैं और इसे देश भर में बेचते हैं. बाबू खान बताते हैं कि इन मुर्गों की कीमत पचास हजार रुपये तक है. जिसे खरीदने देश के कोने कोने से लोग आते हैं.

अलग अलग नस्ल के फाइटर मुर्गों की होती है बिक्री
अलग अलग नस्ल के फाइटर मुर्गों की होती है बिक्री
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Mar 7, 2021, 11:06 AM IST

बरेली: जिले फरीदपुर तहसील क्षेत्र निवासी बाबू खान को फाइटर मुर्गा पालने का शौक है. बाबू खान ने अपने इस शौक को अपना व्यवसाय बनाया और अब उन्होंने अलग-अलग नस्ल के सैंकड़ों फाइटर मुर्गे पाल रखे हैं, जिसे खरीदने देशभर से लोग आते हैं.

स्पेशल रिपोर्ट

देशभर से आते हैं फाइटर मुर्गों के खरीदार
जिले के फरीदपुर तहसील क्षेत्र के रहने वाले बाबू खान गांव के प्रधान रह चुके हैं. अपने इस शौक के बारे में उन्होंने बताया कि दस साल पहले बाबू खान जब गांव में प्रधान थे, तब उन्होंने एक फाइटर मुर्गा बाजार में देखा था और उस समय फाइटर मुर्गों की एक जोड़ा खरीद लिया. देखते ही देखते आज दस साल हो गए और वो फाइटर मुर्गों के इस शौक में इतने रम गए कि उन्होंने अपना पूरा ध्यान इसी काम पर केंद्रित कर दिया. 100 से अधिक फाइटर मुर्गे आज बाबू खान के पास हैं. इन फाइटर मुर्गों की मांग यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है. यही वजह है कि देश के अलग अलग राज्यों से भी लोग उनके यहां फाइटर मुर्गों को खरीदने आते हैं.

ETV BHARAT
पचास हजार रुपये कीमत तक बिकता है यह फाइटर मुर्गा
ड्राई फ्रूट्स खाते हैं यह फाइटर मुर्गेइन मुर्गों की डाइट में खासा ख्याल रखा जाता है. इन फाइटर मुर्गों को सामान्य डाइट के अलावा डॉयफ्रूट्स भी दिया जाता है. बाबू खान ने बताया कि वो इनके खान पान से लेकर रखरखाव और समय समय पर टीकाकरण सहित कई बातों का विशेष ध्यान रखते हैं, जिससे कोई बीमारी न फैले. उनके पास अलग-अलग नस्ल के कई मुर्गे हैं. जिनकी कीमत की अगर बात की जाए तो 50-50 हजार रुपये तक भी है. उन्होंने बताया कि इनका खर्चा भी कम नहीं है. इस काम में उनके बेटे भी उनका साथ देते हैं. बाबू बताते हैं कि यूपी के अलावा भोपाल, कोलकाता, मुम्बई और पंजाब सहित देश के हर कोने से लोग उनके यहां आते हैं और अपनी पसंद के मुर्गे खरीद कर ले जाते हैं.
ETV BHARAT
अलग अलग नस्ल के फाइटर मुर्गों की होती है बिक्री

अलग-अलग नस्ल के हैं फाइटर मुर्गे

बाबू बताते हैं कि उनके पास गलुआ, जावा, लाखा, कासनी, घूमर जावा, मादी परा काला, समेत काला जावा नस्ल के फाइटर मुर्गे हैं. जगज जगह टूर्नामेंट लगते हैं जहां फाइटर मुर्गे अपना दमखम दिखाते हैं. राजस्थान से फाइटर मुर्गा खरीदने आए शख्स ने बताया कि यहां के मुर्गे अच्छी किस्म के होते हैं और यहां से मुर्गा खरीदकर अपने राज्य में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं.

बरेली: जिले फरीदपुर तहसील क्षेत्र निवासी बाबू खान को फाइटर मुर्गा पालने का शौक है. बाबू खान ने अपने इस शौक को अपना व्यवसाय बनाया और अब उन्होंने अलग-अलग नस्ल के सैंकड़ों फाइटर मुर्गे पाल रखे हैं, जिसे खरीदने देशभर से लोग आते हैं.

स्पेशल रिपोर्ट

देशभर से आते हैं फाइटर मुर्गों के खरीदार
जिले के फरीदपुर तहसील क्षेत्र के रहने वाले बाबू खान गांव के प्रधान रह चुके हैं. अपने इस शौक के बारे में उन्होंने बताया कि दस साल पहले बाबू खान जब गांव में प्रधान थे, तब उन्होंने एक फाइटर मुर्गा बाजार में देखा था और उस समय फाइटर मुर्गों की एक जोड़ा खरीद लिया. देखते ही देखते आज दस साल हो गए और वो फाइटर मुर्गों के इस शौक में इतने रम गए कि उन्होंने अपना पूरा ध्यान इसी काम पर केंद्रित कर दिया. 100 से अधिक फाइटर मुर्गे आज बाबू खान के पास हैं. इन फाइटर मुर्गों की मांग यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है. यही वजह है कि देश के अलग अलग राज्यों से भी लोग उनके यहां फाइटर मुर्गों को खरीदने आते हैं.

ETV BHARAT
पचास हजार रुपये कीमत तक बिकता है यह फाइटर मुर्गा
ड्राई फ्रूट्स खाते हैं यह फाइटर मुर्गेइन मुर्गों की डाइट में खासा ख्याल रखा जाता है. इन फाइटर मुर्गों को सामान्य डाइट के अलावा डॉयफ्रूट्स भी दिया जाता है. बाबू खान ने बताया कि वो इनके खान पान से लेकर रखरखाव और समय समय पर टीकाकरण सहित कई बातों का विशेष ध्यान रखते हैं, जिससे कोई बीमारी न फैले. उनके पास अलग-अलग नस्ल के कई मुर्गे हैं. जिनकी कीमत की अगर बात की जाए तो 50-50 हजार रुपये तक भी है. उन्होंने बताया कि इनका खर्चा भी कम नहीं है. इस काम में उनके बेटे भी उनका साथ देते हैं. बाबू बताते हैं कि यूपी के अलावा भोपाल, कोलकाता, मुम्बई और पंजाब सहित देश के हर कोने से लोग उनके यहां आते हैं और अपनी पसंद के मुर्गे खरीद कर ले जाते हैं.
ETV BHARAT
अलग अलग नस्ल के फाइटर मुर्गों की होती है बिक्री

अलग-अलग नस्ल के हैं फाइटर मुर्गे

बाबू बताते हैं कि उनके पास गलुआ, जावा, लाखा, कासनी, घूमर जावा, मादी परा काला, समेत काला जावा नस्ल के फाइटर मुर्गे हैं. जगज जगह टूर्नामेंट लगते हैं जहां फाइटर मुर्गे अपना दमखम दिखाते हैं. राजस्थान से फाइटर मुर्गा खरीदने आए शख्स ने बताया कि यहां के मुर्गे अच्छी किस्म के होते हैं और यहां से मुर्गा खरीदकर अपने राज्य में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं.

Last Updated : Mar 7, 2021, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.